रांची: जेपीएससी ने एक महीने के अंदर हुए तीन कैंसल परीक्षाओं का आवेदन फिर से मांगा है. इस कड़ी में राज्य के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए मंगलवार से ही आवेदन शुरू हो चुका है. आवेदन की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2019 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले जेपीएससी ने नगर विकास और आवास विभाग में अकाउंट ऑफिसर और जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति की आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. आवेदन 24 अक्टूबर 2019 से 15 नवंबर तक भरे जाएंगे.
79 पदों के लिए विज्ञापन
जेपीएससी ने जो नया विज्ञापन निकाला है, उसमें 79 पदों पर नियुक्ति करने की बात है. यह नियुक्ति मेडिकल कॉलेजों में स्थायी रूप से की जायेगी. कुल 79 पदों में से अनारक्षित श्रेणी के लिए 01, एसटी श्रेणी के लिए 24, एससी के लिए 16, BC-1 श्रेणी के लिए 20, BC-2 श्रेणी के लिए 03, इडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 15 पद तय हैं.
ये भी देखें- सीएम रघुवर दास ने किया नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन, कहा- हर हाथ को काम, हर खेत को पानी सरकार का लक्ष्य
कौन-कौन से पद पर नियुक्ति
इच्छुक उम्मीदवार एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एफएमटी, फॉर्मेकोलॉजी, पीएसएम, मेडिसीन, टीबी चेस्ट, चाइल्ड, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, इएनटी, आई, गाइनेकोलॉजी, रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, एनेस्थेसिया, ब्लड, स्किन, साइकेटेरी और फिजिकल मेडिसिन आदि पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोटिवार नियुक्तियों में बदलाव किया जा सकता है.
JPSC की वेबसाइट पर आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया जेपीएससी की वेबसाइट पर जाकर करनी होगी. ऑनलाइन आवेदन के दौरान किसी तरह का डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना है. ऑनलाइन आवेदन में मांगी गई जानकारी देने के बाद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी-एसटी उम्मीदवारों को 150 रुपये ऑनलाइन पैमेंट करना होगा.
आवेदन पूरा होने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट लेने के बाद उसके साथ शैक्षणिक, आवासीय-आरक्षण संबंधी दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेड कर जेपीएससी कार्यालय भेजना होगा. प्रिंटेड एप्लीकेशन सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ 20 नवंबर 2019 तक जेपीएससी कार्यालय पहुंचाना होगा. इसके रजिस्टर्ड डाक और स्पीड पोस्ट से भेजना होगा.