रांची: प्रदेश कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच सबसे ज्यादा स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की डिमांड है. कांग्रेस के प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्टार प्रचारक के रूप में इन्हें ही लाने की मांग को लेकर सबसे ज्यादा आवेदन दिए हैं.
एआईसीसी ने बनाए हैं 40 स्टार प्रचारक
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने स्टार प्रचारकों के मामले को लेकर कहा कि एआईसीसी ने 40 स्टार प्रचारक बनाए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और डॉ मनमोहन सिंह जैसे कद्दावर नेताओं की सबसे ज्यादा डिमांड है.
पहले फेज के स्टार प्रचारकों की सूची
ठाकुर ने कहा कि कई स्टार प्रचारकों को व्यस्तता के कारण समय नहीं मिल पाया है. इस वजह से पहले फेज के स्टार प्रचारकों की सूची में उनके नामों को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन जैसे ही उन्हें समय मिलेगा वे अगले बचे चार फेजों के चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में उन्हें भी लाने का प्रयास किया जाएगा.
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली पसंद
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से 40 स्टार प्रचारकों में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और डॉ मनमोहन सिंह जैसे बड़े नेताओं के नाम जारी किए गए हैं जो कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली पसंद है. प्रत्याशियों को उम्मीद है कि उनके आने से उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों में नई ऊर्जा का प्रवाह होगा और मतदाता कांग्रेस के नीति सिद्धांत से अवगत होकर कांग्रेस को जीत दिलाने में आगे आएंगे.