रांची: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर वर्तमान स्थिति पर चर्चा की है. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार छीनने के कारण युवाओं में खासा आक्रोश है.
सीएम हेमंत ने ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (JEE)-main और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) (NEET) के सितंबर 2020 में होने जा रहे परीक्षा को लेकर चर्चा की. साथ ही कहा कि देश की स्थिति अच्छी नहीं है, अर्थशास्त्री ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही प्रधानमंत्री के सामने अपनी बातों को रखते आए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने कमिटमेंट किया था कि जीएसटी लगने पर कंपनसेशन दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन पहुंचे दिल्ली, गुरुग्राम के मेदांता में होगा इलाज
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में कंपनसेशन पीरियड को बढ़ाना चाहिए, साथ ही कंपनसेशन को भी बढ़ाना चाहिए. सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड के पास कोई रिसोर्स नहीं है, कोल ब्लॉक और आयरन ब्लॉक को बेचने पर सेंट्रल गवर्नमेंट लगी हुई है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाकर रोकने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि अपने झारखंड के रिसोर्स को कैसे इस्तेमाल किया जाए, ताकि किसी चीज के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट का मोहताज ना होना पड़े यह वर्क प्लान में है.