बेड़ो,रांचीः रांची के रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ी टोला में आपसी विवाद में शराबी पिता ने अपने ही 21 वर्षीय पुत्र एकराम खान की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी रफीक खान फरार हो गया. घटना शुक्रवार रात 8 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- दुमका में खेत में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
रांची में बेटे की हत्या के बारे में बताया जा रहा है कि रातू थाना क्षेत्र के बाड़ीटोला हुरहुरी में शुक्रवार की रात को पुत्र के साथ विवाद होने पर पिता ने पुत्र पर लोहा के सरिया से वार कर दिया. जिससे पुत्र एकराम खान (21वर्ष) जख्मी हो गया. आननफानन में उसे इलाज के लिए रिम्स लाया गया लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इधर घटना के बाद से पिता और भाई घर से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार रफीक खान ईंट भट्ठा में बोजाई मिस्त्री का काम करता है. उसके घर में पत्नी शहीबा खातून, तीन पुत्र अफरोज खान, एकराम खान, महफूज खान और दो पुत्री शबाना परवीन, शबनम परवीन है.
शुक्रवार की रात को करीब 7.30 बजे रफीक खान घर में आकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा तो एकराम और असलम अपनी मां का बीच-बचाव करने लगे. इसी बीच रफीक खान ने लोहे के सरिया से अपने पुत्र एकराम खान पर वार कर दिया. जिससे सरिया उसके सीना के आर-पार हो गया. जिसके बाद से पिता रफीक खान घर से फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए रिम्स ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक की बहन शहीबा परवीन ने अपने पिता के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराई है. घरेलू विवाद में हत्या को लेकर पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.