रांची: कोरोना महामारी से बचाव के लिए सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग को अहम बताया गया है और इसके लिए गाइडलाइन भी जारी हुए हैं. लेकिन इन दिनों जनधन खाता खुलवाने और पैसा निकालने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. ताजा मामला रातू रोड के पिस्का मोड़ इलाके का है. जहां ग्रामीण बैंक में महिलाओं की भीड़ उमड़ती देखी जा रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिख रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका भी बढ़ती दिख रही है.
मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पंडरा थाना की पुलिस लगातार सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करवाने का प्रयास भी कर रही है, लेकिन स्थितियां इससे उलट नजर आ रही हैं.
और पढ़ें- मुंबई से ऑटो लेकर कई युवक पहुंचे धनबाद, सदर अस्पताल में हुई जांच
गौरतलब है कि शहर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद सरकार गरीब महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने 500 रुपये डालेगी. जो 3 महीने तक जारी रहेगी. ऐसे में पैसा निकालने और खाता खुलवाने के लिए बैंकों में लगातार भीड़ देखी जा रही है. जिससे लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है.