रांची: प्रदेश में दल बदल के समस्याओं को लगातार झेल रहे झारखंड विकास मोर्चा में भी ज्वाइनिंग का दौर जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को बोकारो के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने राजधानी में झाविमो की सदस्यता ग्रहण की.
आरजू मल्लिक को मिली बिहार की जिम्मेदारी
पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के समक्ष झाविमो की सदस्यता ग्रहण करने वाले बोकारो के सामाजिक कार्यकर्ता आरजू मल्लिक ने कहा कि बाबूलाल मरांडी उनके प्रेरणास्रोत हैं और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने झाविमो ज्वाइन किया है. ज्वाइनिंग के तुरंत बाद उन्हें पड़ोसी राज्य बिहार की जिम्मेदारी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल निर्विरोध चुने गए झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष, जनादेश समागम के कार्यक्रम में की जाएगी इसकी घोषणा
प्रदेश की राजनीति में हैं झाविमो की पकड़
वहीं, मौके पर मौजूद मरांडी ने कहा कि मल्लिक अपने समर्थकों के साथ झाविमो में शामिल होने के बाद सक्रिय रूप से पार्टी को अपनी गतिविधियों से और सक्रिय बनाएंगे. उन्होंने कहा कि झाविमो की प्रदेश की राजनीति में पकड़ बरकरार है. वहीं, मल्लिक ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और बिहार में आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में भी अपना योगदान देंगे.
विकास मोर्चा का खुलेगा खाता
बता दें कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में झाविमो के दो विधायक हैं. इनमें से एक प्रकाश राम है जो पार्टी के कार्यक्रमों में नजर नहीं आते है और दूसरे प्रदीप यादव हैं जो यौन शोषण के मामले में फिलहाल जेल में हैं.