रांचीः बेड़ो थाना के आस पास के इलाकों में बैमौसम बारिश और ओला वृष्टी होने से तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं किसानों के खेतों मे लगे टमाटर, गेहूं, लौकी, फ्रेंचबिन, शिमलामिर्च, फुलगोभी आदि फसलें नष्ट हो गया है.
और पढे़ं-झारखंड बजट 2020: धनबाद के लोगों ने कहा- दिल्ली के तर्ज पर पेश हुआ बजट, होगा विकास
किसानों ने बताया कि हवा के झोंके से फसल गिर गया, जिसमें बहुत ही घाटा होगा. उन्होंने बताया कि तेज हवा से जहां गेहूं गिरने से दूध भरे फलीयां नष्ट हो गया. वहीं टमाटर में पानी लगने से पौधे मर जाते हैं. वहीं बैमौसम बारिश ने आम जन को भी बेहाल का दिया है.