रांचीः जिले के कांके विधानसभा के बुढ़मू बिरसा मुंडा स्टेडियम में भाजपा ने चुनावी सभा आयोजन किया. इस सभा को भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने संबोधित किया. स्मृति ईरानी ने भाजपा उम्मीदवार समरी लाल को वोट करने का अपील की. उन्होंने महिलाओं को रिझाने के लिए लक्ष्मी कहकर संबोधित किया. वहीं, स्मृति ईरानी ने आजसू पर निशाना साधते हुए कहा कि केला लक्ष्मी जी का प्रसाद है, लक्ष्मी जी जब घर आती हैं तो कमल में बैठकर आती है. इस वजह से पहले कमल फिर फल.
ये भी पढ़ें- सिल्ली में सुदेश महतो ने जनसभा को किया संबोधित, सीएनटी एक्ट को लेकर बीजेपी-जेएमएम को घेरा
वहीं, स्मृति ईरानी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पहले ठाकुरगांव में रांची के सांसद संजय सेठ और समरीलाल के समर्थकों के साथ पदयात्रा भी की. बता दें कि बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर जन सैलाब उमड़ा था. 2 घंटे इंतजार करने के बाद उनका संबोधन सुनने के बाद ही सभी घर लौटे.