ETV Bharat / state

कांके में गरजीं स्मृति ईरानी, आजसू पर साधा निशाना, कहा- पहले कमल फिर फल - कांके में भाजपा की जनसभा

रांची के बुढ़मू बिरसा मुंडा स्टेडियम में भाजपा के स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कई योजनाओं का जिक्र किया और उसके लाभ भी बताए. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी समरीलाल के पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान स्मृति ईरानी ने आजसू पर भी निशाना साधा.

Smriti Irani addresses BJP election meeting
पदयात्रा के दौरान स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:39 AM IST

रांचीः जिले के कांके विधानसभा के बुढ़मू बिरसा मुंडा स्टेडियम में भाजपा ने चुनावी सभा आयोजन किया. इस सभा को भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने संबोधित किया. स्मृति ईरानी ने भाजपा उम्मीदवार समरी लाल को वोट करने का अपील की. उन्होंने महिलाओं को रिझाने के लिए लक्ष्मी कहकर संबोधित किया. वहीं, स्मृति ईरानी ने आजसू पर निशाना साधते हुए कहा कि केला लक्ष्मी जी का प्रसाद है, लक्ष्मी जी जब घर आती हैं तो कमल में बैठकर आती है. इस वजह से पहले कमल फिर फल.

देखें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किसान आशीर्वाद योजना और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी बताया. उन्होंने कहा कि बेटियों को लाभ मोदी ने दिया, 80 हजार गोल्डन कार्डधारकों में 5 हजार केवल कांके की जनता है. यहां की जनता को गैस सिलेंडर का लाभ भी मोदी ने दिया. शौचालय, अपना पक्का मकान, अच्छी सड़क भाजपा सरकार ने जनता को दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सिल्ली में सुदेश महतो ने जनसभा को किया संबोधित, सीएनटी एक्ट को लेकर बीजेपी-जेएमएम को घेरा

वहीं, स्मृति ईरानी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पहले ठाकुरगांव में रांची के सांसद संजय सेठ और समरीलाल के समर्थकों के साथ पदयात्रा भी की. बता दें कि बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर जन सैलाब उमड़ा था. 2 घंटे इंतजार करने के बाद उनका संबोधन सुनने के बाद ही सभी घर लौटे.

रांचीः जिले के कांके विधानसभा के बुढ़मू बिरसा मुंडा स्टेडियम में भाजपा ने चुनावी सभा आयोजन किया. इस सभा को भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने संबोधित किया. स्मृति ईरानी ने भाजपा उम्मीदवार समरी लाल को वोट करने का अपील की. उन्होंने महिलाओं को रिझाने के लिए लक्ष्मी कहकर संबोधित किया. वहीं, स्मृति ईरानी ने आजसू पर निशाना साधते हुए कहा कि केला लक्ष्मी जी का प्रसाद है, लक्ष्मी जी जब घर आती हैं तो कमल में बैठकर आती है. इस वजह से पहले कमल फिर फल.

देखें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किसान आशीर्वाद योजना और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी बताया. उन्होंने कहा कि बेटियों को लाभ मोदी ने दिया, 80 हजार गोल्डन कार्डधारकों में 5 हजार केवल कांके की जनता है. यहां की जनता को गैस सिलेंडर का लाभ भी मोदी ने दिया. शौचालय, अपना पक्का मकान, अच्छी सड़क भाजपा सरकार ने जनता को दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सिल्ली में सुदेश महतो ने जनसभा को किया संबोधित, सीएनटी एक्ट को लेकर बीजेपी-जेएमएम को घेरा

वहीं, स्मृति ईरानी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पहले ठाकुरगांव में रांची के सांसद संजय सेठ और समरीलाल के समर्थकों के साथ पदयात्रा भी की. बता दें कि बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर जन सैलाब उमड़ा था. 2 घंटे इंतजार करने के बाद उनका संबोधन सुनने के बाद ही सभी घर लौटे.

Intro:बुढ़मू बिरसा मुंडा स्टेडियम में जनताओं का जन सैलाब को संबोधित किया स्मृति ईरानी।

कांके विधानसभा के बुढ़मू में आयोजित भाजपा की आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने उम्मीदवार समरी लाल को वोट करने का अपील किया। वहीं महिलाओं को रिझाते हुए लक्ष्मी कह कर संबोधित किया और आजसू को निसाना साधते हुए। केला लक्ष्मी जी का प्रसाद है।लक्ष्मी जी जब घर आती है तो कमल में बैठकर आती है। इस लिए पहले कमल फिर फल।
किसानों का आशीर्वाद योजन और किसान सम्मान योजना का लाभ को बताया और कहा बेटी के लिए लाभ दिया मोदी ने , 80 हजार गोडल्डन कार्ड धारकों में 5 हजार इसके लाभ लेने वाले कांके के जनताओं को गैस सिलेंडर लाभ दिया मोदी ने। शौचालय, अपना पक्का मकान, अच्छी सड़क दिया है भाजपा सरकार ने आपको।
कहा नरेंद्र मोदी चाय बेचने वाले को देश का आपने प्रधानमंत्री बनाया। आज आपके कांके विधान सभा के उम्मीदवार समरी लाल गरीब परिवार से खड़े प्रत्याशी को विधान सभा में आपको भेजना है।
इनके जीवन जीवन के इतिहास को मोदी ने जाना और आपके सेवा के लिए मोदी ने आपका और आपके हित में उम्मीदवार बनाकर समरीलाल को आपका प्रत्याशी बनाया है।
उसके बाद बिरसा मुंडा के प्रतिमा को माल्यार्पण किया, इससे पूर्व ठाकुरगांव में रांची के सांसद संजय सेठ व समरीलाल अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा किया।
बिरसा मुंडा स्टेडियम में भाजपा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कार्यक्रम को लेकर हजारों जनताओं का जन सैलाब 2 घंटो तक इंतजार में रहे । फिर स्मृति ईरानी के संबोधन सुनने के बाद ही घर लौटे।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.