रांची: गिरिडीह के समाजसेवी प्रकाश मंडल पिछले 173 दिनों से मोरहाबादी के बापू वाटिका समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. वो गिरिडही के सरिया रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इनकी मांग पर सरकार या पदाधिकारी की ओर से कोई सुध नहीं ली गयी है.
समाजसेवी प्रकाश ने बताया कि सरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने की वजह से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि धनबाद रेलवे मंडल की ओर से रेलवे क्रॉसिंग बनाने को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके बावजूद राज्य सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार से उम्मीद खत्म हो गई है. अब आगामी सरकार पर उम्मीदें टिकी हैं, जो इस दिशा में कोई पहल करेगी. समाजसेवी ने कहा कि जब तक सरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं कराया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.