ETV Bharat / state

रांची: रिंग रोड में सवारी ऑटो पलटने से छह घायल, एक महिला की मौत - रांची रिंग रोड पर पलटी ऑटो

रांची में सोमवार को एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां रिंग रोड में सवारी ऑटो पलटने से छह से ज्यादा लोग घायल हुए है, जबकि एक महिला की मौत हुई है. सभी घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है.

ranchi news
रांची ऑटो पलटने से छह लोग घायल
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:57 PM IST

बेड़ो, रांची: सोमवार को रिंग रोड में एक सवारी ऑटो जेएच 01 डीएल 2259 के पलटने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर 29 के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पलटी ऑटो से सभी लोगों को निकाला गया.

ऑटो पलटने से छह लोग घायल
घटना राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक से दलादिली चाय बगान के बीच रिंग रोड के पास हुआ, जिसके बाद सभी घायलों को घटनास्थल से इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, एक सवारी ऑटो में सवार सभी लोग राखी बांधकर रिंग रोड से इटकी थाना के गडगांव गांव जा रहे थे. इसी बीच रिंग रोड में दलादिली से पहले तेजगती रहने से चालक ऑटो से असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए.

इसे भी पढे़ं-रांची-मुरी मार्ग पर कार चालक और बाइक में जोरदार टक्कर, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल

कार और बाइक की टक्कर
बता दें कि जिले में सोमवार को ही मुरी मार्ग पर कार चालक और बाइक सवार में जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया, जहां टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बेड़ो, रांची: सोमवार को रिंग रोड में एक सवारी ऑटो जेएच 01 डीएल 2259 के पलटने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर 29 के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पलटी ऑटो से सभी लोगों को निकाला गया.

ऑटो पलटने से छह लोग घायल
घटना राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक से दलादिली चाय बगान के बीच रिंग रोड के पास हुआ, जिसके बाद सभी घायलों को घटनास्थल से इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, एक सवारी ऑटो में सवार सभी लोग राखी बांधकर रिंग रोड से इटकी थाना के गडगांव गांव जा रहे थे. इसी बीच रिंग रोड में दलादिली से पहले तेजगती रहने से चालक ऑटो से असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए.

इसे भी पढे़ं-रांची-मुरी मार्ग पर कार चालक और बाइक में जोरदार टक्कर, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल

कार और बाइक की टक्कर
बता दें कि जिले में सोमवार को ही मुरी मार्ग पर कार चालक और बाइक सवार में जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया, जहां टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.