रांची: झारखंड में महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा का अंदरूनी विवाद अब सतह पर आ गया है. पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू और जामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीता सोरेन ने पार्टी के एक पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीता सोरेन जो खुद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव हैं, उन्होंने गुरुवार को केंद्रीय अध्यक्ष के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पार्टी के दूसरे केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे पर गंभीर आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें:-दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर भावुक हुए CM, बोले-JMM को बुलंदियों पर पहुंचाने में 'दादा' का अहम योगदान
सीता सोरेन से मिलने वालों को दिखाया गया पार्टी से बाहर का रास्ता
सबसे बड़ी बात यह है कि उस दौरान जिन्होंने भी उनसे मुलाकात की. उनपर साजिशन आरोप लगाते हुए विनोद पांडे के आदेश पर वहां के जिला अध्यक्ष के ओर से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. जमा विधायक ने कहा कि यह पूर्णतः अनुचित है और उन्होंने पार्टी सुप्रीमो से इस बाबत ध्यान देने की बात कही है.
दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर लिखा पत्र
सीता सोरेन ने उस दिन यह पत्र लिखा है जब उनके पति और जामा से पूर्व विधायक दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती मनाई जा रही है. बता दें कि दुर्गा सोरेन शिबू सोरेन के बड़े बेटे थे और उनकी मौत 21 मई 2009 को बोकारो में हुई थी.