ETV Bharat / state

Sonahatu Triple Murder: तीनों महिलाओं का शव बरामद, बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी करेगी जांच - SIT starts investigation

रांची के सोनाहातू ट्रिपल मर्डर (Sonahatu Triple Murder) मामले में एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई (SIT formed to investigate) है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) ने मीडिया को बताया कि तीनों महिलाओं का शव बरामद कर लिया गया है.

SIT formed to investigate sonahatu triple murder on suspicion of witchcraft in ranchi
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 1:54 PM IST

रांचीः जिला के सोनाहातू ट्रिपल मर्डर (Sonahatu triple murder) मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) ने कहा कि तीनों महिलाओं का शव बरामद कर लिया गया है. बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन (SIT formed to investigate) किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. मामला डायन बिसाही से जोड़कर बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सोनाहातू में डायन बिसाही के आरोप में तीन महिलाओं की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें एक सप्ताह पहले एक बच्चे की मौत सांप काटने से हुई थी, जिसको झाड़-फूंक किया गया था. जो आरोपी पकड़े गये हैं, उनके द्वारा लाठी डंडे से इन महिलाओं को पीट-पीटकर हत्या किये जाने की आशंका है. इस घटना की सूचना मिलने पर दो महिलाओं का शव रविवार को बरामद कर लिया गया था. तीसरे शव की बरामदगी में दिक्कत हुई थी, घना जंगल और वहां बड़ी संख्या में हाथियों के रहने की वजह से रात में बरामद नहीं किया जा सका. सोमवार सुबह तीसरा शव भी बरामद कर लिया गया है और तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसआईटी गठित की (triple murder investigation) गई है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को न्यायालय से सजा दिलाने का प्रयास पुलिस करेगी.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम

सोनाहातू के राणाडीह गांव पसरा सन्नाटाः रांची के सोनहातू थाना क्षेत्र (Sonahatu Police Station) के राणाडीह गांव में डायन बिसाही के नाम पर तीन महिलाओं की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना के बाद से गांव के सभी पुरुष भाग गये हैं. ट्रिपल मर्डर की जानकारी स्थानीय लोगों ने सोनहातू थाना की पुलिस को दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनाहातू पुलिस ट्रिपल हत्या मामले की हर पहलू की जांच कर रही है. फिलहाल इस घटना को किसने अंजाम दिया यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि डायन बिसाही के नाम पर सोनाहातू ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद से राणाडीह गांव के सभी पुरुष गांव से फरार हैं. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का मानना है कि जल्द ही इसका उदभेदन हो जायेगा और दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.

सांप काटने के बाद शुरु हुआ अंधविश्वासः ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की रात तमाड़ एकलव्य विद्यालय का छात्र राजकिशोर सिंह मुंडा को गांव में ही सांप ने डंस लिया था. परिजनों ने एक ओझा-गुणी से झाड़-फूंक कराई थी. लेकिन शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई. संयोग से राजकिशोर के पड़ोस के एक युवक ललित सिंह मुंडा को भी शुक्रवार की शाम सांप ने डंस लिया था. उसी ओझा ने झाड़-फूंककर उसे ठीक कर दिया. युवक के स्वस्थ होने के बाद ओझा ने गांव की एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाया और मारपीट की. ओझा के बहकावे में आने के बाद राजकिशोर के परिजन ने तीनों महिला के घर पहुंच गए, उनसे मारपीट और धक्का-मुक्की की. डायन बिसाही का मामला पूरा गांव में फैल गया. अगले दिन शनिवार से तीनों महिलाएं गायब हो गयीं. ग्रामीण मोचीराम मुंडा की निशानदेही पर राणाडीह गांव से ढाई किमी दूर पहाड़ी पर रविवार को दो महिलाओं का शव पुलिस ने बरामद किया. इनमें एक बुजुर्ग महिला भी है. जबकि सोमवार को तीसरा शव बरामद किया गया. राणाडीह गांव की पहाड़ी से मिले शवों पर चोट के निशान पाए. शव देखकर लग रहा था कि दोनों की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. तीनों महिला का परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं.

रांचीः जिला के सोनाहातू ट्रिपल मर्डर (Sonahatu triple murder) मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) ने कहा कि तीनों महिलाओं का शव बरामद कर लिया गया है. बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन (SIT formed to investigate) किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. मामला डायन बिसाही से जोड़कर बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सोनाहातू में डायन बिसाही के आरोप में तीन महिलाओं की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें एक सप्ताह पहले एक बच्चे की मौत सांप काटने से हुई थी, जिसको झाड़-फूंक किया गया था. जो आरोपी पकड़े गये हैं, उनके द्वारा लाठी डंडे से इन महिलाओं को पीट-पीटकर हत्या किये जाने की आशंका है. इस घटना की सूचना मिलने पर दो महिलाओं का शव रविवार को बरामद कर लिया गया था. तीसरे शव की बरामदगी में दिक्कत हुई थी, घना जंगल और वहां बड़ी संख्या में हाथियों के रहने की वजह से रात में बरामद नहीं किया जा सका. सोमवार सुबह तीसरा शव भी बरामद कर लिया गया है और तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसआईटी गठित की (triple murder investigation) गई है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को न्यायालय से सजा दिलाने का प्रयास पुलिस करेगी.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम

सोनाहातू के राणाडीह गांव पसरा सन्नाटाः रांची के सोनहातू थाना क्षेत्र (Sonahatu Police Station) के राणाडीह गांव में डायन बिसाही के नाम पर तीन महिलाओं की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना के बाद से गांव के सभी पुरुष भाग गये हैं. ट्रिपल मर्डर की जानकारी स्थानीय लोगों ने सोनहातू थाना की पुलिस को दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनाहातू पुलिस ट्रिपल हत्या मामले की हर पहलू की जांच कर रही है. फिलहाल इस घटना को किसने अंजाम दिया यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि डायन बिसाही के नाम पर सोनाहातू ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद से राणाडीह गांव के सभी पुरुष गांव से फरार हैं. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का मानना है कि जल्द ही इसका उदभेदन हो जायेगा और दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.

सांप काटने के बाद शुरु हुआ अंधविश्वासः ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की रात तमाड़ एकलव्य विद्यालय का छात्र राजकिशोर सिंह मुंडा को गांव में ही सांप ने डंस लिया था. परिजनों ने एक ओझा-गुणी से झाड़-फूंक कराई थी. लेकिन शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई. संयोग से राजकिशोर के पड़ोस के एक युवक ललित सिंह मुंडा को भी शुक्रवार की शाम सांप ने डंस लिया था. उसी ओझा ने झाड़-फूंककर उसे ठीक कर दिया. युवक के स्वस्थ होने के बाद ओझा ने गांव की एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाया और मारपीट की. ओझा के बहकावे में आने के बाद राजकिशोर के परिजन ने तीनों महिला के घर पहुंच गए, उनसे मारपीट और धक्का-मुक्की की. डायन बिसाही का मामला पूरा गांव में फैल गया. अगले दिन शनिवार से तीनों महिलाएं गायब हो गयीं. ग्रामीण मोचीराम मुंडा की निशानदेही पर राणाडीह गांव से ढाई किमी दूर पहाड़ी पर रविवार को दो महिलाओं का शव पुलिस ने बरामद किया. इनमें एक बुजुर्ग महिला भी है. जबकि सोमवार को तीसरा शव बरामद किया गया. राणाडीह गांव की पहाड़ी से मिले शवों पर चोट के निशान पाए. शव देखकर लग रहा था कि दोनों की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. तीनों महिला का परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.