पटनाः छठ पूजा को लेकर एक से बढ़ के एक छठ गीत (Chhath Geet 2022) रिलीज हो रहे हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत इस साल 28 अक्टूबर से हो रही है. इससे पहले चंपारण टॉकीज के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा की ओर से भी छठ गीत प्रस्तूत किया गया है. जिसे बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर सुनिधि चौहान ने गाया है. इस गीत में एक्ट्रेस नीतू चंद्र श्रीवास्तव (Actress Neetu Chandra Srivastava) हैं, जो अपने छठ पूजा संगीत वीडियो के 6वें संस्करण के सफल होने के बाद 7वें संस्करण के साथ आई हैं.
ये भी पढे़ंः दंडवत चल कर माही श्रीवास्तव ने की छठी मईया से पुत्र की कामना, कहा- छठी मईया मांगेले ललनवा
गीत में सुनिधि ने दी अपनी बेहतरीन आवाज: सबसे खास बात ये है कि पहली बार अपनी आवाज से लोगों को छठ गीत के जरिए भक्तिमय करने के लिए जानी मानी गायिका सुनिधि चौहान आई हैं, सुनिधि की आवाज में ये भोजपुरी छठ गीत रिलीज किया गया है. इस गीत के में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि इसे लोक आस्था का त्योहार क्यों कहते हैं. सुनिधि चौहान के गाए इस लोक गीत के वीडियो में नीतू चंद्रा श्रीवास्तव, रेखा सिंह, दिव्या राय, शिवा चोपड़ा, रत्नेश मणी, अभिजित सिन्हा, वैष्णवी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वीडियो ने यूट्यूब पर मचाया धमालः इस छठ गीत को बेजौड़ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. रिलीज के बाद से इसे अब तक 52,049 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 6 हजार से भी ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. सुनिधि चौहान ने हिंदी फिल्मों के कई गानों में अपनी बेहतरीन आवाज दी है, इस बार वो इस छठ गीत के जरिए लोगों के दिलों में छा गई हैं.
"छठ पूजा प्रकृति को धन्यवाद देने के लिए है क्योंकि हमारा अस्तित्व उन पर निर्भर है. यह हमारी परंपरा को जीवित रखने के बारे में है. अपने प्रोडक्शन हाउस ‘चंपारण टॉकीज’ के जरिए हम अपने कंटेंट के जरिए बिहार की समृद्ध भाषा और संस्कृति को बचाने की कोशिश करते हैं. छठ पूजा पूरी दुनिया में मनाई जाती है और यह गीत प्रकृति का आभार है"- नीतू चंद्र श्रीवास्तव, एक्ट्रेस
गीत के बोल डॉ सागर के हैंः गीत के बोल डॉ सागर ने लिखे हैं और इसका संगीत निखिल कामत ने दिया है. इस वीडियो को नितिन नीरा चंद्रा ने डायरेक्ट किया है और इसके निर्माता नीतू चंद्रा श्रीवास्तव और नितिन नीरा चंद्रा हैं. आपको बता दें कि चंपारण टॉकीज के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा की ओर से हर साल छठ पर्व पर गीत रीलीज किया जाता है. इस बार भी वो छठ के सातवें संस्करण का गीत लेकर आए हैं. उनका ये गीत लोग काफी पसंद कर रहे हैं.