रांचीः झारखंड स्थापना दिवस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्य के 20 साल पूरा होने में अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं और इस अवसर पर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. मैदान को भव्य तरीके से सजाया और संवारा जा रहा है. स्टेज सजाने के साथ ही दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा स्थापना दिवस पर सुरों की महफिल में समा बांधने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज गायक सुखविंदर सिंह रांची पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, बीजेपी विधायक राधाकृष्ण किशोर ने थामा आजसू का दामन
मुख्य स्टेज के आलावा लोगों के बैठने के लिए भी व्यवस्था मुकम्मल की जा रही है. गौरतलब है कि, स्थापना दिवस पर बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह अपनी टीम के साथ विशेष कार्यक्रम पेश करेंगे. वहीं, इस विशेष समारोह में झारखंड के स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. स्थापना दिवस समारोह को लेकर राज्य सरकार की तैयारियां अंतिम चरणों में है. स्थापना दिवस पर सुबह भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, जिसके बाद शाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा.