रांची: राजधानी रांची के मेन रोड स्थित दुर्गा बाड़ी में बुधवार को विजयादशमी के मौके पर सिंदूर खेला का आयोजन किया गया(sindoor khela in durga badi in ranchi). जिसमें राजधानी रांची सहित आसपास के जिले की महिलाओं ने शिरकत की. महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी के मौके पर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही मां से सदा सुहागन रहने की कामना की.
ये भी पढ़ेंः सुहागिन महिलाओं ने खेला सिंदूर का खेल, मां दुर्गा को दी विदाई
दुर्गा बाड़ी में सिंदूर खेला में शिरकत करने पहुंची महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें 2 वर्षों के बाद सिंदूर खेला में आने का मौका मिला है. क्योंकि कोविड-19 की वजह से हम सभी एकजुट नहीं हो पा रहे थे. लेकिन इस वर्ष माता रानी की कृपा से सिंदूर खेला का आयोजन हो पाया है. सिंदूर खेला खेलने आई महिलाओं ने बोला कि विजयादशमी के मौके पर मां दुर्गा से वह अपने परिवार और पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं.