ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवसः जल, जंगल और जमीन के रक्षक सिमोन उरांव, 87 साल की उम्र में भी हौसला बरकरार - रांची न्यूज

जल, जंगल और जमीन के संरक्षण व संवर्धन के लिये किये गये कार्यों के लिए पद्मश्री सिमोन उरांव केंद्र सरकार, राज्य सरकार और समाजिक संस्थाओं द्वारा कई अवार्डाें, मेडलों और प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किए जा चुके हैं. आज भी वो उसी उत्साह के साथ पर्यावरण को बचाने में जुटे हैं.

Simon Oraon protecting environment in jharkhand
Simon Oraon protecting environment in jharkhand
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Jun 5, 2022, 10:36 AM IST

रांचीः राजधानी के बेड़ो प्रखंड के खक्सी टोली गांव निवासी 87बर्षीय पद्मश्री सिमोन उरांव आज भी शिद्दत से पर्यावरण, जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में जुटे हैं. गांव में बरसात का पानी, नदी, नाला में बह जाने से गर्मी में पीने के पानी के लिये दिक्कत होती थी, तो फसलों की सिंचाई के लिये मिलना काफी मुश्किल था. उन्होने गांवों के जलस्तर को ठीक रखने के ​लिए तीन बांध, आठ तालाब, नहर और कई कुएं बनवाये हैं. बरसात का पानी जब तक इनमें नहीं भरता, तब तक पानी नदी की ओर नहीं जाता है.

अब जल जमाव से जल स्तर बढ़ गया है. गर्मी में भी कुंआ में जमीन की सतह से कुछ फीट के नीचे तक पानी रहता है. खेतों में फसल की सिचाई के लिये पानी मिल रहा है. सिमोन बाबा कहते हैं "जिस तरह लोग धान (अनाज) को मोरा में बांध कर और छटका में भर कर रखते है. मैंने वैसे ही बरसात के पानी को बांध, तालाब और कुआं में जमा कर रखते है.

देखें पूरी खबर


सिमोन उरांव बताते हैं कि ईश्वर ने धरती, पेड़-पौधा, नदी-नाला, जीव-जंतू सहित मनुष्यों को सबकुछ दिया है. पर वह ईश्वर की इच्छानुसार नहीं बल्कि अपनी इच्छा के अनुसार चल रहा है. इस धरती को अपने लोभ के कारण बरबाद कर रहा है. जंगल, नदी नाले और पहाड़ समाप्त हो रहे हैं. हरियाली नहीं बच रही और हवा भी शुद्ध नहीं रह गया है. इससे कई तरह की समस्याएं और नई नई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं.


उन्होंने बताया कि गांव के जंगलों की रक्षा के लिए उन्होंने जंगल सुरक्षा समिति बनाई है. जिसमें गांव के लोग ही जंगलों की सुरक्षा करते हैं. यदि कोई उपयोग के लिये एक पेड़ काटता है, तो उसे पांच से दस पेड़ भी लगाने होते हैं. इससे जंगलों के पेड़ कम नहीं होते, बल्कि बढ़ते हैं.

रांचीः राजधानी के बेड़ो प्रखंड के खक्सी टोली गांव निवासी 87बर्षीय पद्मश्री सिमोन उरांव आज भी शिद्दत से पर्यावरण, जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में जुटे हैं. गांव में बरसात का पानी, नदी, नाला में बह जाने से गर्मी में पीने के पानी के लिये दिक्कत होती थी, तो फसलों की सिंचाई के लिये मिलना काफी मुश्किल था. उन्होने गांवों के जलस्तर को ठीक रखने के ​लिए तीन बांध, आठ तालाब, नहर और कई कुएं बनवाये हैं. बरसात का पानी जब तक इनमें नहीं भरता, तब तक पानी नदी की ओर नहीं जाता है.

अब जल जमाव से जल स्तर बढ़ गया है. गर्मी में भी कुंआ में जमीन की सतह से कुछ फीट के नीचे तक पानी रहता है. खेतों में फसल की सिचाई के लिये पानी मिल रहा है. सिमोन बाबा कहते हैं "जिस तरह लोग धान (अनाज) को मोरा में बांध कर और छटका में भर कर रखते है. मैंने वैसे ही बरसात के पानी को बांध, तालाब और कुआं में जमा कर रखते है.

देखें पूरी खबर


सिमोन उरांव बताते हैं कि ईश्वर ने धरती, पेड़-पौधा, नदी-नाला, जीव-जंतू सहित मनुष्यों को सबकुछ दिया है. पर वह ईश्वर की इच्छानुसार नहीं बल्कि अपनी इच्छा के अनुसार चल रहा है. इस धरती को अपने लोभ के कारण बरबाद कर रहा है. जंगल, नदी नाले और पहाड़ समाप्त हो रहे हैं. हरियाली नहीं बच रही और हवा भी शुद्ध नहीं रह गया है. इससे कई तरह की समस्याएं और नई नई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं.


उन्होंने बताया कि गांव के जंगलों की रक्षा के लिए उन्होंने जंगल सुरक्षा समिति बनाई है. जिसमें गांव के लोग ही जंगलों की सुरक्षा करते हैं. यदि कोई उपयोग के लिये एक पेड़ काटता है, तो उसे पांच से दस पेड़ भी लगाने होते हैं. इससे जंगलों के पेड़ कम नहीं होते, बल्कि बढ़ते हैं.

Last Updated : Jun 5, 2022, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.