रांची: होली के दूसरे दिन बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग होली की खुमारी घर पर ही रहकर उतारने में लगे हुए हैं. बता दें कि इस बार भी रंगों के त्योहार पर कोरोना का असर देखने को मिला. बावजूद इसके सोमवार को लोग अपने-अपने अंदाज में होली मनाते नजर आए. मंगलवार को भी बाजार और सड़क सुनसान हैं. सिर्फ गिने-चुने लोग ही जरूरी काम के चलते घर से बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल की कीमत ने दी थोड़ी सी राहत, रांची में पेट्रोल 17 पैसे हुआ सस्ता
अल्बर्ट एक्का चौक पर सन्नाटा पसरा
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक की अगर बात करें तो यहां आमतौर पर लोगों की चहल-पहल और दुकानें खुलीं नजर आती हैं. लेकिन होली के दूसरे दिन सन्नाटा देखने को मिल रहा है. दुकानें बंद हैं और लोग होली का खुमार उतारने में लगे हुए हैं. शहरवासियों की मानें तो होली का त्योहार 1 सप्ताह पहले से शुरू होता है और 1 सप्ताह बाद तक रहता है. दो-चार दिन में धीरे-धीरे बाजार की रौनक फिर से लौटेगी.