ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का गठन, 27 फरवरी तक चलेगा अभियान

रांची में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का शुक्रवार को गठन किया गया. इस दौरान तपोवन मंदिर परिसर में भगवान श्री राम के चरणों पर कूपन समर्पित कर इस अभियान की शुरुआत की गई.

shriram janmabhoomi temple construction fund committee formed in ranchi
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का गठन,
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:07 PM IST

रांचीः श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का शुक्रवार को गठन किया गया. मौके पर महानगर कार्यसमिति की घोषणा की गई. विश्व हिंदू परिषद की ओर से राजधानी के तपोवन मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई. इसी अभियान के तहत महानगर संगठन का स्वरूप तैयार किया गया है.

देखें पूरी खबर
राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभतपोवन मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम के चरणों पर कूपन समर्पित कर इस अभियान की शुरुआत की गई. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से शुक्रवार से राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ किया गया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. इसके लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत पूरे देश के साथ-साथ झारखंड और राजधानी में भी की गई. दान एकत्रित करने के लिए संगठन की ओर से महानगर इकाई का गठन भी किया गया. 25 सदस्य समिति का गठन रांची महानगर के लिए किया गया है. इसमें रतनु कुजूर को अध्यक्ष बनाया गया है. मोहनलाल, जगलाल पहन, कुणाल अजमानी, मुनचुन राय को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. सदस्यों की घोषणा के दौरान संगठन से जुड़े कई गणमान्य लोग शामिल हुए. सांसद संजय सेठ कई विधायक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई वरीय पदाधिकारियों के अलावा विश्व हिंदू परिषद के कई बड़े नेता भी शामिल थे. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाहक राकेश लाल भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस की तैयारी पूरी, कहा- कृषि कानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन


घर-घर जाकर दान देने की करेंगे अपील
संगठन से जुड़े लोग घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के तहत दान देने का आग्रह करेंगे. 27 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के सभी प्रांतों में चलाया जाएगा. पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान घर-घर में चलाया जाएगा. ठगी और जाल साजो से बचने के लिए स्थानीय लोगों को ही इस काम में लगाया जाएगा. ताकि लोग जिन्हें जानते हो उन्हीं को समर्पण निधि के तहत दान देंगे. राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने समर्पण निधि में 51 हजार रुपये समर्पित किया है. वहीं संगठन से जुड़े लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा अन्य लोगों से भी समर्पण निधि में दान देने की अपील करेंगे.

रांचीः श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति का शुक्रवार को गठन किया गया. मौके पर महानगर कार्यसमिति की घोषणा की गई. विश्व हिंदू परिषद की ओर से राजधानी के तपोवन मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई. इसी अभियान के तहत महानगर संगठन का स्वरूप तैयार किया गया है.

देखें पूरी खबर
राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभतपोवन मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम के चरणों पर कूपन समर्पित कर इस अभियान की शुरुआत की गई. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से शुक्रवार से राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ किया गया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. इसके लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत पूरे देश के साथ-साथ झारखंड और राजधानी में भी की गई. दान एकत्रित करने के लिए संगठन की ओर से महानगर इकाई का गठन भी किया गया. 25 सदस्य समिति का गठन रांची महानगर के लिए किया गया है. इसमें रतनु कुजूर को अध्यक्ष बनाया गया है. मोहनलाल, जगलाल पहन, कुणाल अजमानी, मुनचुन राय को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. सदस्यों की घोषणा के दौरान संगठन से जुड़े कई गणमान्य लोग शामिल हुए. सांसद संजय सेठ कई विधायक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई वरीय पदाधिकारियों के अलावा विश्व हिंदू परिषद के कई बड़े नेता भी शामिल थे. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाहक राकेश लाल भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस की तैयारी पूरी, कहा- कृषि कानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन


घर-घर जाकर दान देने की करेंगे अपील
संगठन से जुड़े लोग घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के तहत दान देने का आग्रह करेंगे. 27 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के सभी प्रांतों में चलाया जाएगा. पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान घर-घर में चलाया जाएगा. ठगी और जाल साजो से बचने के लिए स्थानीय लोगों को ही इस काम में लगाया जाएगा. ताकि लोग जिन्हें जानते हो उन्हीं को समर्पण निधि के तहत दान देंगे. राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने समर्पण निधि में 51 हजार रुपये समर्पित किया है. वहीं संगठन से जुड़े लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा अन्य लोगों से भी समर्पण निधि में दान देने की अपील करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.