रांची: बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर सरकार की तरफ से लगभग साफ कर दिया गया है कि कोविड-19 को देखते हुए इसका आयोजन नहीं होगा. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में कहा कि श्रावणी मेले के आयोजन के पक्ष में वर्तमान हालात नहीं है.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन
मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग संक्रमण से बचाव के लिए सबसे ज्यादा अहम है. इसी लिहाज से रांची में भी जगन्नाथ रथयात्रा नहीं निकाली गई. ऐसे में श्रावणी मेले में लाखों श्रद्धालु जुटते हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इस साल श्रावणी मेले का आयोजन संभव नहीं हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-RU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग
श्रावणी मेले का आयोजन
बता दें कि श्रावणी मेले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है और हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा है कि श्रावणी मेले से लाखों लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में बाबा नगरी में श्रावणी मेले का आयोजन होना चाहिए, लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि मेले का आयोजन संभव नहीं है.