रांची: जिला प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत जहां दुकान और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं अस्पतालों को भी शोकॉज नोटिस जारी किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में एसएम मेमोरियल हॉस्पिटल को शोकॉज जारी किया गया है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किए बिना मृतक के शव को परिजनों को सौंपने के कारण यह नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में अब अपराधियों को पकड़ना आसान, सीआईडी में फिंगरप्रिंट्स ब्यूरो का गठन
इंसिडेंट कमांडर ने गौतम ग्रीन सिटी रांची के पास स्थित एसएम मेमोरियल हॉस्पिटल गेतलातु के प्रबंधक को निर्धारित समयसीमा में अपना जवाब देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही इंसिडेंट कमांडर ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.