रांचीः राजधानी में होली के बाद सिलेंडर की शॉर्टेज हो गई है. दरअसल होली में कई ट्रक ड्राइवर अपने पैतृक घर पर होली मनाने के लिए चले गए हैं, जिस वजह से राज्य के सभी गैस एजेंसी में सिलेंडर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
और पढ़ें-विधायक बिक्सल कोंगाड़ी का पुलिस पर आरोप, कहा- पुलिस की मिलीभगत से चल रहा जुआ और नशे का कारोबार
सिलेंडर की कमी को देखते हुए गैस एजेंसी के संचालक अशोक उरांव ने बताया कि राज्य के सभी इलाकों में जमशेदपुर से सिलेंडर लाए जाते हैं और सभी सिलेंडर सड़क के माध्यम से ट्रक पर लोड कर मंगाए जाते हैं, लेकिन ड्राइवरों की छुट्टी पर चले जाने के कारण एजेंसी में गैस नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं होली के बाद कई एलपीजी उपभोक्ता सड़क पर सिलेंडर की इंतजार करते नजर आए. उन्होंने बताया कि सुबह से ही खाली सिलेंडर लेकर अपने हॉकर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सिलेंडर नहीं मिल रहा है. लोग अपनी परेशानी को बताते हुए कह रहे हैं कि एजेंसी पहुंचने के बाद सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी के लोगों से काफी आग्रह करना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी सिलेंडर नहीं मिल रहा है.
वहीं एजेंसी के लोगों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में सिलेंडर का ट्रक जमशेदपुर से आने लगेगा, जिसके बाद लोगों को आसानी से सिलेंडर मुहैया करा दी जाएगी. फिलहाल लोगों को समझा-बुझाकर अगली तारीख दी जा रही है और ज्यादा जरूरतमंद लोगों को स्टॉक में बचा इक्का-दुक्का सिलेंडर देखकर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.