धनबाद: शूटर अमन सिंह के एक गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह 30 दिसंबर 2020 को गोविंदपुर सिटी फ्यूल पेट्रोल पंप पर गोलीबारी करने का आरोपी है. रंगदारी की मांग पूरी न करने पर उसने वारदात की थी.
ये भी पढ़ें-रूपा तिर्की केस: मौत की गुत्थी सुलझाने साहिबगंज पहुंची सीबीआई की फॉरेंसिक टीम, घटनास्थल से जुटाएगी सबूत
डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि गोविंदपुर सिटी फ्यूल पेट्रोल पंप के मालिक गुलाम कादिर अंसारी की ओर से पुलिस को एक शिकायत दी गई थी. इसमें बताया गया था कि शूटर अमन सिंह गिरोह के गुर्गों ने रंगदारी की मांग न पूरा करने पर पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी.
बिहार से हुआ गिरफ्तार
इधर वारदात में शामिल मुख्य आरोपी शहजाद कुरैशी को बिहार के जमुई जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहजाद की निशानदेही पर धनसार थाना क्षेत्र से एक देसी पिस्टल और दो गोली भी पुलिस ने बरामद की है.
डीएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. इन आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए तीन हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
अमन सिंह पर जेल से रंगदारी वसूलने का आरोप
पुलिस का कहना है कि शूटर अमन सिंह ने अपनी गैंग बना ली है. वह जेल में बंद है, लेकिन जेल से अपनी गैंग संचालित कर ली है. वह जेल में बैठे ही लोगों से वसूली का कारोबार चला रहा है.