रांची: चंदवे इलाके का कुख्यात अपराधी शेख बेलाल ओरमांझी हत्याकांड का मुख्य आरोपी निकला. 3 जनवरी को ओरमांझी थाना क्षेत्र से एक युवती का सिर कटा शव मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई थी. 10 दिन के अथक परिश्रम के बाद रांची पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए कटे हुए सिर को भी बरामद किया. यह भी साफ कर दिया की युवती की हत्या चंदवे के बेलाल ने किया था.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग के उपन्यासकार की देश-विदेश में धूम, महज 23 साल में अंकुर ने लिखे तीन नोवेल
पुलिस की करेंगे मदद
दरअसल, युवती के जघन्य हत्याकांड की वजह से देश भर में झारखंड की राजधानी रांची की बदनामी हो रही थी. सड़कों पर लोग निकलकर आंदोलन कर रहे थे. यहां तक कि सीएम के काफिले पर इसी वजह से पथराव भी हुआ था. वहीं जब यह सूचना मिली कि इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने में शेख बेलाल का हाथ था, तब से चंदवे गांव भी चर्चा में आ गया.
वहीं मंगलवार को कटा हुआ सिर भी पुलिस ने बिलाल के गांव से बरामद किया. उसके बाद से गांव वाले बेहद नाराज हैं. बेलाल के गांव वालों का कहना है कि जैसे ही उन्हें बेलाल के बारे में कोई भी सूचना मिलेगी वह तुरंत पुलिस को देंगे. इसके अलावा अगर वह उनके हाथ लग गया तो फिर उसे समाज के सामने सजा दी जाएगी.
लगातार मामले की हो रही जांच
इस मामले में रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच लगातार की जा रही है. इसी क्रम में एक सिर बरामद किया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि यह उसी सिर कटी लाश का हो सकता है, जोकि पहले बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि के लिए बरामद किए गए सिर को जांच के लिए भेजा जा रहा है.