नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मंत्री बाबूराव चिनचनसुर, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कर्नाटक से सांसद डॉ. उमेश जाधव ने केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की. इन लोगों ने कोली समाज को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित करने की मांग की.
नेताओं ने अर्जुन मुंडा से शास्त्री भवन में स्थित उनके मंत्रालय में जाकर मुलाकात की. इस दौरान बाबूराव चिनचनसुर के नेतृत्व में साध्वी निरंजन ज्योति, उमेश जाधव के साथ एक शिष्टमंडल ने भी अर्जुन मुंडा से मुलाकात की है. कोली समाज को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित करने की मांग को लेकर अर्जुन मुंडा से बात की गई. बता दें कि अर्जुन मुंडा इस बार झारखंड के खूंटी से लोकसभा चुनाव जीते हैं और उन्हें केंद्र सरकार में केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री बनाया गया है.