ETV Bharat / state

रेलवे के सुरक्षाबलों ने 79 टिकट दलालों को किया गिरफ्तार, लाखों के टिकट किए बरामद - रांची में कालाबाजारी के टिकट बरामद

रेलवे के सुरक्षा बलों ने टिकटों की दलाली करने वाले 79 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लाखों का टिकट बरामद हुआ है. इसके साथ दलालों के पास से कई आईडी भी बरामद किए गए हैं.

seventynine Ticket broker arrested in Ranchi Rail Division
कई टिकट दलाल गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:03 PM IST

रांची: रेल सुरक्षा बल ने अनाधिकृत रूप से रेल रिजर्वेशन टिकट का कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 72 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. रांची रेल मंडल में 79 टिकट की कालाबाजारी करने वाले दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से1503 रेलवे टिकट जब्त किया गया है, जिसमें यात्रा नहीं की गई ऐसे 220 टिकट थे और यात्रा की गई 1283 टिकट मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

जिन टिकटों पर यात्रा नहीं की गई थी उनकी कुल कीमत 3 लाख 86 हजार 296 रुपये था और जिन टिकटों पर यात्रा की गई थी उनकी कुल कीमत 19 लाख 32 हजार 519 है. गहन जांच में दलालों के पास से 377 अधिकृत आईडी भी जब्त किए गए. उनमें से 371 अधिकृत आईडी को आई आर सी टी सी के जरीये बंद किया गया.

इसे भी पढ़ें:- सत्ताधारी दल का आरोप, चाईबासा की घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही बीजेपी

जिन 79 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 6 दलालों को कोर्ट ने 58,500 रुपए दंड किया गया और बांकी दलालों की जांच अभी जारी है.

रांची: रेल सुरक्षा बल ने अनाधिकृत रूप से रेल रिजर्वेशन टिकट का कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 72 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. रांची रेल मंडल में 79 टिकट की कालाबाजारी करने वाले दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से1503 रेलवे टिकट जब्त किया गया है, जिसमें यात्रा नहीं की गई ऐसे 220 टिकट थे और यात्रा की गई 1283 टिकट मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

जिन टिकटों पर यात्रा नहीं की गई थी उनकी कुल कीमत 3 लाख 86 हजार 296 रुपये था और जिन टिकटों पर यात्रा की गई थी उनकी कुल कीमत 19 लाख 32 हजार 519 है. गहन जांच में दलालों के पास से 377 अधिकृत आईडी भी जब्त किए गए. उनमें से 371 अधिकृत आईडी को आई आर सी टी सी के जरीये बंद किया गया.

इसे भी पढ़ें:- सत्ताधारी दल का आरोप, चाईबासा की घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही बीजेपी

जिन 79 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 6 दलालों को कोर्ट ने 58,500 रुपए दंड किया गया और बांकी दलालों की जांच अभी जारी है.

Intro:रेल सुरक्षा बल के द्वारा टिकट की कालाबाजारी करने वाले पर किया गया कार्रवाई, 79 दलालों को किया गया गिरफ्तार

रांची

Ready-to-upload...

रांची रेल मंडल के रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल रिजर्वेशन टिकट का कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत 72 मुकदमे दर्ज किए गए हैं तथा 79 टिकट की कालाबाजारी रोकने वाले दलालों को गिरफ्तार किया गया जिनसे कुल 1503 रेलवे टिकट जबकि गई जिसमें यात्रा नहीं की गई ऐसी 220 टिकट है तथा जिन पर यात्रा की गई 1283 टिकट थे


जिन टिकट पर यात्रा नहीं की गई थी उनकी कुल कीमत ₹386296 थी जिम टिकट पर यात्रा की गई थी उनकी कुल कीमत ₹1932519 है, गान जांच करने के पश्चात 377 अधिकृत आईडी जब किए गए और उनमें से 371 अधिकृत आईडी को आई आर सी टी सी के द्वारा बंद किया गया

Body:जिन 79 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया था उनमें से 6 दलालों को कोर्ट द्वारा 58500 रुपए दंड किया गया और बाकी दलालों की जांच अभी जारी हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.