रांचीः झारखंड सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा को स्पेशल ब्रांच का एडीजी बनाया गया है. गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा को रांची का नया सीनियर एसपी बनाया गया है. राजकुमार लाकड़ा को डीआईजी पलामू बनाया गया है जबकि गिरिडीह एसपी के पद पर अमित रेणु को भेजा गया है.
राज्य सरकार ने गुरुवार को सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. राज्य सरकार में तीन महीने में ही स्पेशल ब्रांच के एडीजी आरके मलिक को हटाकर उनकी जगह एडीजी अभियान रहे मुरारी लाल मीणा को एडीजी स्पेशल ब्रांच बना दिया गया है. वहीं, रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता को भी हटाते हुए 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार झा को रांची का नया एसएसपी बनाया गया है. 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी राजकुमार लाकड़ा को डीआईजी होमगार्ड से पलामू रेंज का डीआईजी बनाया गया है. वहीं धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणु को गिरिडीह का नया एसपी बनाया गया है.
सुरेंद्र कुमार ग्रामीण एसपी के तौर पर कर चुके हैं काम
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार झा रांची में प्रोवेसनर पर भी रह चुके हैं. इसके बाद रांची के ग्रामीण एसपी बने थे. सुरेंद्र कुमार झा इससे पहले कोडरमा, चतरा और धनबाद में एसपी रह चुके हैं. रांची में रहते हुए नक्सल अभियान में उन्हें वीरता पदक भी मिला था.
तबादले में नहीं रखा गया वरीयता का ख्याल
रांची एसएसपी के तौर पर सुरेंद्र कुमार झा की पोस्टिंग की गई है, लेकिन उनके पोस्टिंग से पहले वरीयता का ध्यान नहीं रखा गया. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी 2010 बैच के ही हैं. वहीं ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर के बैच का आवंटन तकनीकी कारणों से नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें भी अगर बैच मिला तो 2010 या 11 बैच ही मिलेगा. ऐसे में 2010 बैच के ही अधिकारी का सीनियर के पद पर तैनाती काम को प्रभावित कर सकता है.
तबादला किए गए अधिकारियों का नाम
मुरारी लाल मीणा - एडीजी, स्पेशल ब्रांच
राजकुमार लकड़ा - डीआईजी, पलामू
सुरेंद्र कुमार झा - एसएसपी, रांची
अमित रेणु - एसपी, गिरिडीह
आरके मलिक- अध्यक्ष, सह प्रबंध निदेशक, झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
अनीश गुप्ता- कमांडेंट जैप वन, रांची
शिवानी तिवारी- पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच , रांची