रांचीः राजधानी में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के सहयोग से चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर का समापन सोमवार को युगांतर भारती के प्रांगण में संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी और मंत्री सरयू राय शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- नहीं थम रही बच्चा चोरी की अफवाह, दो लोग मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे
कलाकारों का समागम
इस कार्यक्रम में पिछले सात दिनों में राज्य और देश-दुनिया के कलाकारों का समागम हुआ. इससे कला के क्षेत्र में नए बदलाव देखने को मिलेंगे. कलाकारों को नए ज्ञान और नए अनुभव के साथ राज्य और देश के कला का आदान प्रदान भी हुआ है. इससे उनकी कला में और अधिक निखार आएगा. मौके पर विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी ने इस कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम के अध्यक्ष सरयू राय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोक कला के साथ -साथ आधुनिक कला को भी एक नई पहचान मिलेगी. कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने कलाकारों के बनाये पेंटिंग देखी और उनके कला को सराहा.