रांची: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि वे सिर्फ अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए चुनाव मैदान में आ रहे हैं. पिछले 5 सालों में राज्य की जनता परेशान थी, तब उन्होंने ध्यान नहीं दिया.
बीजेपी की सदस्यता से अभी तक नहीं दिए हैं इस्तीफा
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रविवार को सरयू राय के निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों तक सरयू राय को यहां की जनता की परेशानियों की चिंता नहीं थी. उस समय उन्होंने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा, लेकिन जब बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. बाबजूद इसके उन्होंने अभी तक बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः जेएमएम विधायक ने शशिभूषण सामड ने छोड़ी पार्टी, जेवीएम में हुए शामिल
कांग्रेस की ओर से नहीं मिलेगा समर्थन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष से उन्होंने समर्थन मांगा है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वे समर्थन मांगेंगे तो उस पर निर्णय लेने का समय भी निकल चुका है. बता दें कि महागठबंधन के तहत कांग्रेस 31 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही हैं, जिसमें पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर भी शामिल है और वहां से पार्टी ने अपने कैंडिडेट की घोषणा भी कर दी है. ऐसे में सरयू राय के बीजेपी से अलग निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिलेगा.