रांची: एक तरफ राज्य में प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य के मरीज अपनी लापरवाही से भी बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन मरीज की लापरवाही का आलम देखने को मिलता है, जो मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वह कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं तो, वहीं अस्पताल में रहने वाले मरीज भी कड़ाई करने के बावजूद कई बार अस्पताल से भाग खड़े होते हैं.
ये भी पढ़ेंः-झारखंड में भी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
पिछले साल की बात करें, तो रिम्स अस्पताल में भी कई ऐसे मामले देखने को मिले थे जिसमे मरीज अस्पताल से भाग गए थे. इसे देखते हुए रिम्स प्रबंधन करुणा के मरीजों के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करेगा, ताकि जो मरीज अस्पताल में भर्ती है. उन पर कड़ी निगरानी रखी जा सके.
कोरोना मरीज भागे तो होगी कानूनी कार्रवाई
इस संबंध में वरिष्ठ चिकित्सक व जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि कई बार ऐसे मरीज भी होते हैं जो कोरोना की गंभीरता को नहीं समझते और वह इसे नजर अंदाज कर अस्पताल से भाग भी जाते हैं जो कि संक्रमण वह सीधा बढ़ावा देता है. ऐसी परिस्थिति में हम लोग स्थानीय प्रशासन को सूचित करते हैं और थाना की मदद से वैसे मरीज को पकड़कर फिर से अस्पताल में भर्ती कराया जाता है और फिर नेगेटिव होने के बाद उन पर महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाती है. इन्ही सब को देखते हुए रिम्स प्रबंधनब अब कोविड-19 के मरीजों के लिए विशेष सुरक्षा का इंतजाम कर रहा है ताकि कोरोना के मरीज नियमों को दरकिनार कर अस्पताल से ना भाग सकें.
कोरोना वार्ड के बाहर में सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती
पिछले दिन भी कोरोना का एक मरीज रिम्स से फरार हो गया था, जिसके बाद रिम्स प्रबंधन के हाथ-पांव फूलने लगे थे. ऐसी सिर्फ एक ही घटना नहीं कई बार इस तरह के मामले देखने को को मिला है. इसी देखते हुए उसको रिम्स प्रबंधन की ओर से कोरोना वार्ड के बाहर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी.