ETV Bharat / state

संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद झारखंड विधानसभा की बढ़ी सिक्योरिटी, 15 से 21 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र - Jharkhand news

Security increased for Jharkhand Assembly. नई दिल्ली में संसद की सुरक्षा में चूक मामले के बाद झारखंड विधानसभा की भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई है. 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में पांच आईपीएस अधिकारी के अलावा 12 डीएसपी और 1000 जवान लगाए जाएंगे.

Security increased for Jharkhand Assembly
Security increased for Jharkhand Assembly
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 9:38 PM IST

झारखंड विधानसभा की सुरक्षा पर नेताओ और डीजीपी का बयान

रांची: संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद झारखंड सहित देश भर के विधानसभा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. 15 दिसंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा परिसर में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. बगैर अधिकृत पास के विधानसभा परिसर और सदन के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देशभर के विधानसभा की सुरक्षा चाक चौबंद करने की वकालत करते हुए कहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा परिसर में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. किसी भी व्यक्ति को बिना अधिकृत पास की अनुमति नहीं मिलेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर चिंता जताते हुए कहा है कि जिस तरह से बुधवार को यह घटना घटी है उसके बाद लोकतंत्र के इस मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. झारखंड विधानसभा की सुरक्षा को लेकर के स्पीकर ने संज्ञान में लिया है और उस पर कदम उठाए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने भी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कहा है न केवल हमारी सुरक्षा बल्कि संस्था की मर्यादा की सुरक्षा बनी रहे इसको लेकर कदम उठाया जाना चाहिए.

भारी संख्या में सुरक्षाबलों की हुई तैनाती: शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं विधानसभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा. इसके लिए मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ मैन्युअल जांच की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा में पांच आईपीएस के अलावा 12 डीएसपी और 1000 पुलिस के जवान लगाए गए हैं जो सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा परिसर में तैनात रहेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बगैर सुरक्षा जांच के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए. इस कार्य को पदाधिकारी पूरी गंभीरता के साथ संचालित करें.

विधानसभा में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि बगैर पास के विधानसभा परिसर में अनुमति किसी को नहीं मिलेगी. सुरक्षा बलों की संख्या को लेकर अभी आकलन किया जा रहा है. हर हाल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. स्पीकर कक्ष में हुई बैठक के बाद डीजीपी ने विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि विभिन्न गेटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. इस परिसर में आने वाले सभी लोगों के गहन चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी पूरी, आमने-सामने होगा सत्ता पक्ष और विपक्ष

राज्य की जनसंख्या के आधार पर विधानसभा सत्र की अवधि तय हो, केंद्र सरकार बनाए कानूनः सीपी सिंह

झारखंड विधानसभा सत्रः लोकसभा में हुई घटना के बाद रांची पुलिस अलर्ट, बिना जांच किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं

रांची में आज चलेगा बैठकों का सिलसिला, शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल तय करेंगे रणनीति

झारखंड विधानसभा की सुरक्षा पर नेताओ और डीजीपी का बयान

रांची: संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद झारखंड सहित देश भर के विधानसभा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. 15 दिसंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा परिसर में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. बगैर अधिकृत पास के विधानसभा परिसर और सदन के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देशभर के विधानसभा की सुरक्षा चाक चौबंद करने की वकालत करते हुए कहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा परिसर में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. किसी भी व्यक्ति को बिना अधिकृत पास की अनुमति नहीं मिलेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर चिंता जताते हुए कहा है कि जिस तरह से बुधवार को यह घटना घटी है उसके बाद लोकतंत्र के इस मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. झारखंड विधानसभा की सुरक्षा को लेकर के स्पीकर ने संज्ञान में लिया है और उस पर कदम उठाए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने भी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कहा है न केवल हमारी सुरक्षा बल्कि संस्था की मर्यादा की सुरक्षा बनी रहे इसको लेकर कदम उठाया जाना चाहिए.

भारी संख्या में सुरक्षाबलों की हुई तैनाती: शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा परिसर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं विधानसभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा. इसके लिए मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ मैन्युअल जांच की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा में पांच आईपीएस के अलावा 12 डीएसपी और 1000 पुलिस के जवान लगाए गए हैं जो सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा परिसर में तैनात रहेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बगैर सुरक्षा जांच के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए. इस कार्य को पदाधिकारी पूरी गंभीरता के साथ संचालित करें.

विधानसभा में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि बगैर पास के विधानसभा परिसर में अनुमति किसी को नहीं मिलेगी. सुरक्षा बलों की संख्या को लेकर अभी आकलन किया जा रहा है. हर हाल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. स्पीकर कक्ष में हुई बैठक के बाद डीजीपी ने विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि विभिन्न गेटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. इस परिसर में आने वाले सभी लोगों के गहन चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी पूरी, आमने-सामने होगा सत्ता पक्ष और विपक्ष

राज्य की जनसंख्या के आधार पर विधानसभा सत्र की अवधि तय हो, केंद्र सरकार बनाए कानूनः सीपी सिंह

झारखंड विधानसभा सत्रः लोकसभा में हुई घटना के बाद रांची पुलिस अलर्ट, बिना जांच किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं

रांची में आज चलेगा बैठकों का सिलसिला, शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल तय करेंगे रणनीति

Last Updated : Dec 14, 2023, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.