रांची: ईद के त्योहार को लेकर राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई है. राज्य पुलिस मुख्यालय से सभी जिले को ईद को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. ईद के दिन किसी तरह की दिक्कत न हो उसके लिए राज्य भर में सुरक्षाबलों के 100 कंपनियों को तैनात किया गया है. बता दें कि लॉकडाउन को लेकर लोगों से घर में ईद मनाने की अपील की गई है.
ये भी पढ़े- कोरोना: संक्रमण के बीच सुरक्षित ईद की तैयारी, घरों में पढ़े जाएंगे नमाज
असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है. वहीं, सोशल साइट्स की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी जिलों को आदेश दिया गया है कि सभी वर्गों के गणमान्य लोगों के संपर्क में रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
राजधानी में भी विशेष सतर्कता
इधर झारखंड की राजधानी रांची में भी ईद को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए रांची पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि राजधानी में 121 मजिस्ट्रेट और 101 पुलिस अधिकारियों के अलावा दो हजार से अधिक जवानों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है. ईद को लेकर शहर भर में 12 गश्ती दल बनाए गए हैं. हर दल में अफसर और पुलिस के जवानों को शामिल किया गया है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक
सिटी एसपी के अनुसार पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. लेकिन वह लोगों से लगातार अपील भी कर रहे हैं कि वह कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करें. नमाज के समय भी सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखें. सिटी एसपी ने लोगों से यह भी कहा है कि अगर पुलिस के हिदायत के बावजूद नियमों का उल्लंघन होगा तो, उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
डीजीपी ने भी की अपील
डीजीपी नीरज सिन्हा ने अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए ईद की नमाज ईदगाहों के बजाय घरों में ही पढ़े. इससे संक्रमण का खतरा बेहद कम हो जाएगा.