रांची: जिला सुरक्षा कर्मचारी संघ के कर्मचारी मंगलवार को राजभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचे. लेकिन उन्हें कोतवाली थाना पुलिस ने आत्महत्या करने से रोक लिया और हिरासत में लेकर थाना ले गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी सुरक्षाकर्मियों के समर्थन में थाना पहुंचे.
राजधानी के सदर अस्पताल और जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से 155 सुरक्षाकर्मियों को हटाए जाने को लेकर कर्मचारी नाराज हैं. जिसके कारण उन्होंने राजभवन के सामने आत्मदाह करने का मन बना लिया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सुरक्षाकर्मियों के समर्थन में थाने पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी लड़ाई में वो उनके साथ खड़े हैं.
इसे भी पढ़ें:- साइबर अपराधियों के ठिकाने पर ATS का छापा, गिरफ्तार हुए 12 संदिग्ध
वहीं, संघ के महासचिव मोबिन अंसारी ने मांग की है कि सभी सुरक्षाकर्मियों को फिर से बहाल किया जाए. क्योंकि उनका परिवार भुखमरी की कगार पर है. उन्होंने बताया कि अचानक 1 मार्च को 155 सुरक्षाकर्मियों को स्वास्थ्य सचिव के द्वारा हटा दिया गया है. जिसके बाद संघ ने न्याय के लिए सभी के दरवाजे खटखटाए, लेकिन अब तक उनके लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद उनके द्वारा मजबूरन इच्छा मृत्यु की मांग की गई थी और आत्मदाह का प्रयास किया गया.