ETV Bharat / state

बकरीद को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दो हजार जवानों ने संभाली राजधानी की कमान - बकरीद पर सोशल मीडिया पर नजर

झारखंड पुलिस बकरीद को लेकर अलर्ट है. त्योहार के मौके पर वातावरण ना बिगड़े इसे लेकर थानों में शांति समिति की बैठक की गई है. शहर में पुलिस के अधिकार और जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं. संवेदनशील एरिया और सोशल मीडियो पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Security arrangements on Bakrid
flag-march-in-ranchi
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:49 PM IST

रांची/खूंटी/कोडरमा: बकरीद को लेकर झारखंड की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. रांची में एक तरफ जहां शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं एसएसपी के नेतृत्व में शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर बुधवार को फ्लैग मार्च भी किया गया. रांची एसएसपी ने बताया कि राजधानी में बकरीद की सुरक्षा को लेकर दो हजार जवान तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bakrid 2023: रांची में बकरीद को लेकर बकरे का बाजार सजा, सलमान शाहरुख और टीपू सुल्तान के चर्चे

रैफ, रैप, आईआरबी और जैप के जवानों के साथ जिला पुलिस के जवान तैनात: रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी संवेदनशील जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है, इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप और आईआरबी के जवान भी राजधानी में तैनात किए गए है. एसएसपी के अनुसार क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. कहीं से भी अगर आपातकालीन व्यवस्था करनी हो तो वहां की क्यूआरटी तुरंत मूव करेगी.

एसएसपी के साथ रैफ और जिला पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च: वहीं, बकरीद को देखते हुए बुधवार की शाम रांची एसएसपी ने खुद फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर एसएसपी की अगुवाई में रैफ और जिला पुलिस के जवानों ने एक साथ फ्लैग मार्च किया.


कंट्रोल रूम से निगरानी: इस बार पूरे शहर पर नजर रखने के लिए 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनकी निगरानी करने के लिए 50 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. बुधवार को रांची डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, रांची एसडीओ सहित कई अधिकारियों ने कंपोजिट कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी की निगरानी कर रहे जवानों को अलर्ट रहने का आदेश भी दिया. रांची एसएसपी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि अगर शांति और सौहार्द बिगाड़ने का कोई भी प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए. सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का आदेश जारी किया गया है.

खूंटी में भी विशेष तैयारी: खूंटी में भी बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले में पूर्व की घटित घटनाओं के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करा ली गयी. पर्व त्योहार में पूर्व में संवेदनशील इलाकों में उपद्रव करने वालों को पुलिस प्रशासन ने चिन्हित कर उनपर 107 की कार्रवाई भी कर ली है. जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि जिले के प्रमुख चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरे पूर्व से ही लगाए गए हैं. जो खराब हो गए थे उसका मरम्मत करा लिया गया है. त्योहार के मद्देनजर मजिस्ट्रेट बहाल किये गए हैं. चार क्यूआरटी का भी गठन किया गया है.

कोडरमा में भी फ्लैग मार्च: कोडरमा में भी बकरीद को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. एएसपी प्रवीण पुष्कर की अगुवाई में पुलिस अधिकारी और जवानों के द्वारा शहर से लेकर गावं तक विभिन्न चौक चौराहों और बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया. झुमरी तिलैया के भादोडीह, झंडा चौक, महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, झलपो और असनाबाद आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके जरिए लोगों से बकरीद के दौरान शांति वयवस्था कायम रखने की अपील की गई और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आग्रह किया गया.

रांची/खूंटी/कोडरमा: बकरीद को लेकर झारखंड की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. रांची में एक तरफ जहां शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं एसएसपी के नेतृत्व में शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर बुधवार को फ्लैग मार्च भी किया गया. रांची एसएसपी ने बताया कि राजधानी में बकरीद की सुरक्षा को लेकर दो हजार जवान तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bakrid 2023: रांची में बकरीद को लेकर बकरे का बाजार सजा, सलमान शाहरुख और टीपू सुल्तान के चर्चे

रैफ, रैप, आईआरबी और जैप के जवानों के साथ जिला पुलिस के जवान तैनात: रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी संवेदनशील जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है, इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप और आईआरबी के जवान भी राजधानी में तैनात किए गए है. एसएसपी के अनुसार क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. कहीं से भी अगर आपातकालीन व्यवस्था करनी हो तो वहां की क्यूआरटी तुरंत मूव करेगी.

एसएसपी के साथ रैफ और जिला पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च: वहीं, बकरीद को देखते हुए बुधवार की शाम रांची एसएसपी ने खुद फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर एसएसपी की अगुवाई में रैफ और जिला पुलिस के जवानों ने एक साथ फ्लैग मार्च किया.


कंट्रोल रूम से निगरानी: इस बार पूरे शहर पर नजर रखने के लिए 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनकी निगरानी करने के लिए 50 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. बुधवार को रांची डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, रांची एसडीओ सहित कई अधिकारियों ने कंपोजिट कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी की निगरानी कर रहे जवानों को अलर्ट रहने का आदेश भी दिया. रांची एसएसपी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि अगर शांति और सौहार्द बिगाड़ने का कोई भी प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए. सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का आदेश जारी किया गया है.

खूंटी में भी विशेष तैयारी: खूंटी में भी बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले में पूर्व की घटित घटनाओं के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करा ली गयी. पर्व त्योहार में पूर्व में संवेदनशील इलाकों में उपद्रव करने वालों को पुलिस प्रशासन ने चिन्हित कर उनपर 107 की कार्रवाई भी कर ली है. जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि जिले के प्रमुख चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरे पूर्व से ही लगाए गए हैं. जो खराब हो गए थे उसका मरम्मत करा लिया गया है. त्योहार के मद्देनजर मजिस्ट्रेट बहाल किये गए हैं. चार क्यूआरटी का भी गठन किया गया है.

कोडरमा में भी फ्लैग मार्च: कोडरमा में भी बकरीद को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. एएसपी प्रवीण पुष्कर की अगुवाई में पुलिस अधिकारी और जवानों के द्वारा शहर से लेकर गावं तक विभिन्न चौक चौराहों और बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया. झुमरी तिलैया के भादोडीह, झंडा चौक, महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, झलपो और असनाबाद आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके जरिए लोगों से बकरीद के दौरान शांति वयवस्था कायम रखने की अपील की गई और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आग्रह किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.