रांची: झारखंड में 19 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchyat Election 2022) के दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर पूरे झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय बलों के साथ-साथ झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पुलिस मुख्यालय उन सभी 16 जिलों में विशेष नजर रखे हुए हैं, जहां दूसरे चरण का मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2022: 19 मई को दूसरे चरण का मतदान, पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुए मतदानकर्मी
हवाई निगरानी की व्यवस्था: झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खासकर अति संवेदनशील इलाकों में विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हवाई निगरानी भी की जा रही है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में बम निरोधक दस्तों को भी तैनात किया गया है. झारखंड से लगने वाली पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील कर विशेष चौकसी बरती जा रही है. आईजी अभियान के अनुसार 19 मई को होने वाले मतदान में 3700 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड आर्म्ड फोर्स और झारखंड पुलिस की टीमों को लगाया गया है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की हवाई निगरानी तो की ही जा रही है, साथ-साथ नक्सल क्षेत्रों में ड्रोन भी तैनात किया गया है. कई मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न करवाने के लिए मतदान कर्मी पहुंच भी चुके हैं.
सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी: आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरते. सीमावर्ती जिलों से गुजरने वाले सड़को पर चेकनाका लगाकर जांच करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है ताकि अवैध शराब, हथियार या फिर दूसरे तरह के आपत्तिजनक समानों की आवाजाही न हो सके.
16 जिलो में होगा मतदान: गौरतलब है कि झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. इस चरण में झारखंड के 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. जिन पदों के लिए चुनाव होना है, उनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 10,614, मुखिया के 872, पंचायत समिति सदस्य के 1,059 और जिला परिषद सदस्य के 103 पद शामिल हैं. चुनाव में कुल 38,82,628 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के लिए 6,866 भवनों में कुल 10,614 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. इनमें से 3700 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. जबकि, 4,451 संवेदनशील और 2,463 मतदान केंद्र को सामान्य घोषित किया गया है.
नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता : झारखंड के वैसे इलाके जो बेहद नक्सल प्रभावित हैं. वहां विशेष निगरानी की हिदायत दी गई है. झारखंड के चाईबासा, खूंटी, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, सरायकेला और रांची के ग्रामीण इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.