रांचीः झारखंड में नक्सली धमक की आशंकाओं के बीच पहले चरण की 13 सीटों पर सुरक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है. पहले चरण की सारी सीटें नक्सल प्रभाव वाले इलाके में हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने 1790 सीटों को अतिसंवेदनशील जबकि, 1202 सीटों को संवेदनशील माना है. बूथों के अलावा 933 स्थलों को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील माना गया है. जिसके लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की पूरी तैनाती बूथों पर कर दी गई है.
बीएसएफ - सीआरपीएफ भी तैनात
अतिसंवेदनशील भवनों और बूथों की पूरी सुरक्षा सीआरपीएफ-बीएसएफ समेत अन्य केंद्रीय सशस्त्र बलों को दी गई है. चुनाव कार्य में 300 से अधिक कंपनियां और 35 हजार बलों की तैनाती है. वहीं, राज्य पुलिस की जगुआर, कोबरा बटालियन चुनाव कार्य के दिन नक्सलियों की गतिविधि रोकने के लिए एंटी नक्सल अभियान में भी लगाए गए हैं. हरिहरगंज, पिपरा, पांकी, बूढापहाड़, चतरा- गया सीमा समेत कई इलाकों में राज्य पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
पहले चरण को लेकर 2556 दागियों पर नजर
राज्य पुलिस मुख्यालय ने ऐसे लोगों की सूची भी बनायी है, जो चुनाव कार्य को प्रभावित कर सकते हैं. पुलिस ने पूर्व में दर्ज एफआईआर के आधार पर 2556 दागियों की सूची बनायी है. पुलिस ने इन दागियों में से 2502 के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की है.
330 नक्सल ऑपरेशन चले, 2 आईजी कर रहे कैंप
पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय के नेतृत्व में कुल 330 नक्सल ऑपरेशन राज्यभर में चले हैं. पलामू प्रमंडल में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही नक्सली गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह और आईजी मुख्यालय विपुल शुक्ला को पलामू प्रमंडल में ही तैनात किया गया है. इसके साथ ही चुनाव कार्य को संपन्न कराने के लिए 4 हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं. 435 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से बूथों तक पहुंचाया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार की खर्च पर एयर एंबुलेंस की तैनाती भी एयरपोर्ट पर कराई है. चुनाव को लेकर पड़ोसी जिलों को भी अलर्ट किया गया है.
विधानसभावार बूथों की स्थिति
- चतरा विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 331
-संवेदनशील बूथ-144
- गुमला विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ-142
-संवेदनशील बूथ-98
- विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 156
-संवेदनशील बूथ-123
- लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ-150
-संवेदनशील बूथ-29
- मनिका विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ-166
-संवेदनशील बूथ- 98
- लातेहार विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 135
-संवेदनशील बूथ-144
- पांकी विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 90
-संवेदनशील बूथ- 115
- डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 112
-संवेदनशील बूथ-198
- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 86
-संवेदनशील बूथ-227
- छतरपुर विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 99
-संवेदनशील बूथ- 219
- हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 86
-संवेदनशील बूथ- 222
- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 148
-संवेदनशील बूथ-256
- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र
-अतिसंवेदनशील बूथ- 89
-संवेदनशील बूथ- 286