ETV Bharat / state

Navratri 2023: सोशल मीडिया पर पैनी नजर, सुरक्षा के सभी पहलुओं पर रखा जा रहा है ध्यान

दुर्गापूजा की तैयारी में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे इसे लेकर गिरिडीह के डीसी-एसपी निरंतर निर्देश दे रहे हैं. पर्व को शांतिपूर्ण आयोजित करने को लेकर जिले के सभी पदाधिकारी संग बैठक भी की है. Administration guidelines on Durga Puja.

Administration guidelines on Durga Puja
Administration guidelines on Durga Puja
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 7:35 PM IST

गिरिडीह: दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे इसे लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण बैठक की हैं. इस बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक दोनों वरीय पदाधिकारी ने सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने. पंडालों में समुचित लाइट की व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट के लिए समुचित रास्ते, पंडाल के समीप वाहन पार्किंग ना हो ऐसी व्यवस्था को सुनिश्चित करने का सीधा निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा के दौरान रैप सहित तैनात होंगे केंद्रीय बल, कमिश्नर और आईजी ने पांकी के इलाके का लिया जायजा


क्या कहा डीसी ने: बैठक में डीसी ने सबसे पहले क्रमवार सभी अनुमंडल, प्रखंडों व थानों से जिले में दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था से संबंधित तैयारी के बारे में जानकारी ली. जिसमें सभी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि शांति समिति, पूजा पंडाल समितियां के साथ भी बैठक हो चुकी हैं. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है. यहां डीसी ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए. पंडालों में समुचित लाइट की व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट के लिए समुचित रास्ते, पंडाल के समीप वाहन पार्किंग ना हो, इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. साथ ही ज्वलनशील पदार्थ पर भी विशेष रूप से निगरानी रखी जाए. सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी अवश्य रूप से लगाया जाए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए.

एसपी का निर्देश: एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर हमें सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देना है. ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो. इसके साथ ही जिला प्रशासन की नजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंट्रोल रूम संचालित किया जाना है. आगजनी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों को समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करने को कहा. पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी थाना अध्यक्षों को पूजा स्थल एवं विसर्जन स्थलों के रूट चार्ट को वेरीफाई कर लेने की बात कही गई एवं कोई भी जुलूस का संचालन बिना पुलिस बलों के नहीं करने का निर्देश दिया.

गिरिडीह: दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे इसे लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण बैठक की हैं. इस बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक दोनों वरीय पदाधिकारी ने सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने. पंडालों में समुचित लाइट की व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट के लिए समुचित रास्ते, पंडाल के समीप वाहन पार्किंग ना हो ऐसी व्यवस्था को सुनिश्चित करने का सीधा निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा के दौरान रैप सहित तैनात होंगे केंद्रीय बल, कमिश्नर और आईजी ने पांकी के इलाके का लिया जायजा


क्या कहा डीसी ने: बैठक में डीसी ने सबसे पहले क्रमवार सभी अनुमंडल, प्रखंडों व थानों से जिले में दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था से संबंधित तैयारी के बारे में जानकारी ली. जिसमें सभी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि शांति समिति, पूजा पंडाल समितियां के साथ भी बैठक हो चुकी हैं. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है. यहां डीसी ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए. पंडालों में समुचित लाइट की व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट के लिए समुचित रास्ते, पंडाल के समीप वाहन पार्किंग ना हो, इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. साथ ही ज्वलनशील पदार्थ पर भी विशेष रूप से निगरानी रखी जाए. सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी अवश्य रूप से लगाया जाए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए.

एसपी का निर्देश: एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर हमें सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देना है. ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो. इसके साथ ही जिला प्रशासन की नजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंट्रोल रूम संचालित किया जाना है. आगजनी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों को समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करने को कहा. पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी थाना अध्यक्षों को पूजा स्थल एवं विसर्जन स्थलों के रूट चार्ट को वेरीफाई कर लेने की बात कही गई एवं कोई भी जुलूस का संचालन बिना पुलिस बलों के नहीं करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.