ETV Bharat / state

ईडी दफ्तर में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ, सुरक्षा के मद्देनजर परिसर छावनी में तब्दील

गुरुवार को ईडी दफ्तर में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ (CM Hemant Soren will appears before ED) होगी. इसको लेकर ईडी दफ्तर पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए (security arrangements at ED office in Ranchi) हैं. रांची जिला पुलिस सुरक्षा की कमान लेकर पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है. इसके साथ ही सीआरपीएफ की एक टीम पूर्व से ही ईडी दफ्तर में तैनात हैं.

security arrangements at ED office in Ranchi for appearance of CM Hemant Soren
रांची
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 8:33 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:03 AM IST

रांचीः प्रदेश के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम है. ईडी के दफ्तर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ होगी (CM Hemant Soren will appears before ED). इसको लेकर रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- गुरुवार को किसका गुरु रहेगा भारी! सीएम की पेशी को लेकर झारखंड का सियासी पारा है गरम

ईडी की गेट से लेकर हिनू चौक तक सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई (security arrangements at ED office in Ranchi) है. रांची जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की टीम ने भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी है. रांची पुलिस ने ईडी ऑफिस की सुरक्षा के लिए 200 जवानों को तैनात किया है. वहीं सीआरपीएफ की एक टीम पूर्व से ही ईडी दफ्तर में तैनात है.

देखें पूरी खबर

सीएम हेमंत सोरेन ईडी के दफ्तर में अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के लिए पहुंचने वाले हैं. 1000 करोड़ से अधिक अवैध खनन के जरिए हुई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जाएगी. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए तकरीबन 200 सवालों की एक सूची तैयार की है. ईडी ने 3 नवंबर को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन किया था, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने तीन हफ्तों का वक्त मांगा था. बाद में दोबारा मुख्यमंत्री को समन कर 17 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था.


किस किस तरह के सवालों का करना पड़ेगा सामना: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास खनन विभाग भी है. ईडी ने अबतक की जांच में एक हजार करोड़ से अधिक का अवैध खनन और उसकी मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य जुटाए हैं. बतौर विभागीय मंत्री रहते हुए उन्हें इसकी जानकारी थी या नहीं, इन विषयों पर मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जाएगा. वहीं उनके बरहेट विधायक प्रतिनिधि की संलिप्तता को लेकर भी उनसे पूछताछ की जाएगी कि उन्हें पंकज मिश्रा की गतिविधियों की जानकारी थी या नहीं. पंकज मिश्रा ने जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, इस दौरान ईडी के गवाह समेत कई लोगों को धमकाने की बात सामने आयी. इस मामले में ईडी ने जो सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं, उससे जुड़े मामले में भी सीएम से पूछताछ हो सकती है, साथ ही पंकज मिश्रा के आवास पर छापेमारी के दौरान सीएम के हस्ताक्षर वाले चेक मिले थे. इस मामले में सीएम को सवालों का जवाब देना पड़ सकता है.

रांचीः प्रदेश के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम है. ईडी के दफ्तर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ होगी (CM Hemant Soren will appears before ED). इसको लेकर रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- गुरुवार को किसका गुरु रहेगा भारी! सीएम की पेशी को लेकर झारखंड का सियासी पारा है गरम

ईडी की गेट से लेकर हिनू चौक तक सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई (security arrangements at ED office in Ranchi) है. रांची जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की टीम ने भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी है. रांची पुलिस ने ईडी ऑफिस की सुरक्षा के लिए 200 जवानों को तैनात किया है. वहीं सीआरपीएफ की एक टीम पूर्व से ही ईडी दफ्तर में तैनात है.

देखें पूरी खबर

सीएम हेमंत सोरेन ईडी के दफ्तर में अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के लिए पहुंचने वाले हैं. 1000 करोड़ से अधिक अवैध खनन के जरिए हुई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जाएगी. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए तकरीबन 200 सवालों की एक सूची तैयार की है. ईडी ने 3 नवंबर को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन किया था, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने तीन हफ्तों का वक्त मांगा था. बाद में दोबारा मुख्यमंत्री को समन कर 17 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था.


किस किस तरह के सवालों का करना पड़ेगा सामना: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास खनन विभाग भी है. ईडी ने अबतक की जांच में एक हजार करोड़ से अधिक का अवैध खनन और उसकी मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य जुटाए हैं. बतौर विभागीय मंत्री रहते हुए उन्हें इसकी जानकारी थी या नहीं, इन विषयों पर मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जाएगा. वहीं उनके बरहेट विधायक प्रतिनिधि की संलिप्तता को लेकर भी उनसे पूछताछ की जाएगी कि उन्हें पंकज मिश्रा की गतिविधियों की जानकारी थी या नहीं. पंकज मिश्रा ने जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, इस दौरान ईडी के गवाह समेत कई लोगों को धमकाने की बात सामने आयी. इस मामले में ईडी ने जो सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं, उससे जुड़े मामले में भी सीएम से पूछताछ हो सकती है, साथ ही पंकज मिश्रा के आवास पर छापेमारी के दौरान सीएम के हस्ताक्षर वाले चेक मिले थे. इस मामले में सीएम को सवालों का जवाब देना पड़ सकता है.

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.