ETV Bharat / state

ETV Bharat Ground Report: एयरपोर्ट सुरक्षा सलाहकार समिति अध्यक्ष के निर्देश पर भी हालत जस की तस

सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई. जिसमें रांची सांसद संजय सेठ ने रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गंभीर यह है कि एयरपोर्ट के आने जाने वाले रास्ते पर अवैध तरीके से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की पार्किंग की जाती है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए, सांसद के निर्देश के बाद क्या है मौजूदा हालात.

Security Advisory Committee meeting MP raised questions on security of Ranchi Airport
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 4:37 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठाए गए हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन और वहां के सुरक्षा सलाहकार से जुड़े लोग आए दिन आवाज उठाते रहते हैं. एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग भी सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल खड़े करते नजर आते हैं.

इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर यात्री की लापरवाही की वजह से हुई दुर्घटना, मॉक ड्रिल के दौरान टायर किलिंग मशीन में फंसा वाहन

सांसद ने उठाया सवाल: इसी को देखते हुए शुक्रवार को सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें रांची सांसद संजय सेठ ने सवाल उठाते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा में सबसे ज्यादा गंभीर बात यह है कि एयरपोर्ट के आनेजाने वाले रास्ते पर अवैध तरीके से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की पार्किंग की जाती है. लेकिन इसे देखने वाला और इसपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है.

कभी भी बड़ी घटना को दिया जा सकता है अंजाम- सांसद: एयरपोर्ट संवेदनशील जगह है, यहां पर कई वीआईपी मूवमेंट होते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कभी भी बड़ी दुर्घटना या घटना को आपराधिक तत्व अंजाम दे सकते हैं. क्योंकि अवैध पार्किंग को देखने वाला कोई नहीं है.

अवैध पार्किंग से ग्रामीण नाराजः सांसद संजय सेठ ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से भी कई बार शिकायत किए गए है. एयरपोर्ट के पास अवैध तरीके से पार्किंग होने के कारण कई बार जाम और एक्सीडेंट की घटनाएं भी देखने को मिलती हैं. लेकिन इस ओर प्रबंधन और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

एयरपोर्ट पर अवैध पार्किंग को हटाने का निर्देश: एयरपोर्ट सुरक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष होने के नाते सांसद संजय सेठ ने जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन को निर्देश दिया है. सांसद ने कहा कि अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील इलाके की सुरक्षा मजबूत हो सके.

सांसद के निर्देश के बाद भी स्थिति जस की तस: ईटीवी भारत की टीम ने एयरपोर्ट के बाहरी इलाके में टर्मिनल से हिनू रोड तक का जायजा लिया. जिसमें ये पाया गया कि यहां की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सांसद के निर्देश के बावजूद भी कई ऐसे वाहन नजर आए, जो अवैध तरीके से सड़क किनारे लगे हुए हैं और उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है.

जिला प्रशासन के अभियान का भी नहीं हो रहा असर: हालांकि स्थानीय थाना की ओर से समय-समय पर रोड को क्लीयर कराया जाता है. सड़क के किनारे से वाहन भी हटाए जाते हैं. इसके बावजूद भी एयरपोर्ट के पास अवैध तरीके से पार्किंग की समस्या कम नहीं हो रही है.

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा: स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होने के बाद इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. गलत तरीके से सड़क किनारे पार्किंग करने वाले गाड़ी चालक और असामाजिक तत्व नशे का भी सेवन करते नजर आते हैं. इस वजह से स्थानीय लोगों को कई बार झगड़े और मारपीट का सामना करना पड़ता है.

सांसद के निर्देश के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में सांसद से कड़े रुख के बाद रांची एयरपोर्ट प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन अवैध पार्किंग को हटाने के लिए क्या कुछ ठोस कदम उठाते हैं.

बैठक में ये लोग रहे मौजूदः सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में सांसद संजय सेठ के अलावा एयरपोर्ट निदेशक के एल. अग्रवाल, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार, रांची के सिटी एसपी शुभम जैन सहित एयरपोर्ट प्रबंधन के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठाए गए हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन और वहां के सुरक्षा सलाहकार से जुड़े लोग आए दिन आवाज उठाते रहते हैं. एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग भी सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल खड़े करते नजर आते हैं.

इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर यात्री की लापरवाही की वजह से हुई दुर्घटना, मॉक ड्रिल के दौरान टायर किलिंग मशीन में फंसा वाहन

सांसद ने उठाया सवाल: इसी को देखते हुए शुक्रवार को सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें रांची सांसद संजय सेठ ने सवाल उठाते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा में सबसे ज्यादा गंभीर बात यह है कि एयरपोर्ट के आनेजाने वाले रास्ते पर अवैध तरीके से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की पार्किंग की जाती है. लेकिन इसे देखने वाला और इसपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है.

कभी भी बड़ी घटना को दिया जा सकता है अंजाम- सांसद: एयरपोर्ट संवेदनशील जगह है, यहां पर कई वीआईपी मूवमेंट होते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कभी भी बड़ी दुर्घटना या घटना को आपराधिक तत्व अंजाम दे सकते हैं. क्योंकि अवैध पार्किंग को देखने वाला कोई नहीं है.

अवैध पार्किंग से ग्रामीण नाराजः सांसद संजय सेठ ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से भी कई बार शिकायत किए गए है. एयरपोर्ट के पास अवैध तरीके से पार्किंग होने के कारण कई बार जाम और एक्सीडेंट की घटनाएं भी देखने को मिलती हैं. लेकिन इस ओर प्रबंधन और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

एयरपोर्ट पर अवैध पार्किंग को हटाने का निर्देश: एयरपोर्ट सुरक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष होने के नाते सांसद संजय सेठ ने जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन को निर्देश दिया है. सांसद ने कहा कि अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील इलाके की सुरक्षा मजबूत हो सके.

सांसद के निर्देश के बाद भी स्थिति जस की तस: ईटीवी भारत की टीम ने एयरपोर्ट के बाहरी इलाके में टर्मिनल से हिनू रोड तक का जायजा लिया. जिसमें ये पाया गया कि यहां की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सांसद के निर्देश के बावजूद भी कई ऐसे वाहन नजर आए, जो अवैध तरीके से सड़क किनारे लगे हुए हैं और उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है.

जिला प्रशासन के अभियान का भी नहीं हो रहा असर: हालांकि स्थानीय थाना की ओर से समय-समय पर रोड को क्लीयर कराया जाता है. सड़क के किनारे से वाहन भी हटाए जाते हैं. इसके बावजूद भी एयरपोर्ट के पास अवैध तरीके से पार्किंग की समस्या कम नहीं हो रही है.

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा: स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होने के बाद इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. गलत तरीके से सड़क किनारे पार्किंग करने वाले गाड़ी चालक और असामाजिक तत्व नशे का भी सेवन करते नजर आते हैं. इस वजह से स्थानीय लोगों को कई बार झगड़े और मारपीट का सामना करना पड़ता है.

सांसद के निर्देश के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में सांसद से कड़े रुख के बाद रांची एयरपोर्ट प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन अवैध पार्किंग को हटाने के लिए क्या कुछ ठोस कदम उठाते हैं.

बैठक में ये लोग रहे मौजूदः सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में सांसद संजय सेठ के अलावा एयरपोर्ट निदेशक के एल. अग्रवाल, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार, रांची के सिटी एसपी शुभम जैन सहित एयरपोर्ट प्रबंधन के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 3, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.