ETV Bharat / state

रांची: सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत, रांची को भी होगा फायदा - Weekly summer special train will start

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है. रेलवे के इस फैसले से रांची रेल मंडल के यात्रियों को फायदा होगा.

Summer special train started
समर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत
author img

By

Published : May 8, 2021, 11:05 PM IST

रांची: रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल मंत्रालय ने अहम फैसला लेते हुए सिकंदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद ट्रेन के परिचालन को शुरू करने का निर्णय लिया है, रेलवे के इस फैसले से न केवल बिहार बल्कि रांची के यात्रियों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें-दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार, पोल खुलने पर शराब पिलाकर गमछे से घोंट दिया गला

सिकंदराबाद से शुक्रवार को चलेगी ट्रेन

सिकंदराबाद से खुलने वाली समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार यानी 7 मई, 14 मई, 21 मई और 28 मई को रात 22 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद से रवाना होगी. जिसका काजीपेट में आगमन 00:03 बजे प्रस्थान 00:05 बजे, गोंदियां में आगमन 09:10 बजे और प्रस्थान 09:25 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, बरौनी आगमन 10:40 बजे प्रस्थान 11:10 बजे, दरभंगा आगमन 13:22 बजे प्रस्थान 13:30 बजे एवं रक्सौल आगमन रविवार 16:50 बजे को होगा.

रक्सौल से सोमवार को चलेगी ट्रेन

सिकंदराबाद की तरह रक्सौल से खुलने वाली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी, जिसका दरभंगा में आगमन 06:45 बजे और प्रस्थान 06:55 बजे, बरौनी आगमन 09:20 बजे प्रस्थान 09:40 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, गोंदिया आगमन 09:25 बजे प्रस्थान 09:35 बजे, काज़ीपेट आगमन 16:10 बजे प्रस्थान 16:12 बजे और सिकंदराबाद आगमन मंगलवार 19:00 बजे होगा. रक्सौल से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन 10 मई, 17 मई, 24 मई और 31 मई को कुल 4 ट्रिपों में होगा.

22 बॉगियों की होगी समर स्पेशल ट्रेन

समर स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच होंगे.

रांची: रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल मंत्रालय ने अहम फैसला लेते हुए सिकंदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद ट्रेन के परिचालन को शुरू करने का निर्णय लिया है, रेलवे के इस फैसले से न केवल बिहार बल्कि रांची के यात्रियों को भी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें-दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार, पोल खुलने पर शराब पिलाकर गमछे से घोंट दिया गला

सिकंदराबाद से शुक्रवार को चलेगी ट्रेन

सिकंदराबाद से खुलने वाली समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार यानी 7 मई, 14 मई, 21 मई और 28 मई को रात 22 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद से रवाना होगी. जिसका काजीपेट में आगमन 00:03 बजे प्रस्थान 00:05 बजे, गोंदियां में आगमन 09:10 बजे और प्रस्थान 09:25 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, बरौनी आगमन 10:40 बजे प्रस्थान 11:10 बजे, दरभंगा आगमन 13:22 बजे प्रस्थान 13:30 बजे एवं रक्सौल आगमन रविवार 16:50 बजे को होगा.

रक्सौल से सोमवार को चलेगी ट्रेन

सिकंदराबाद की तरह रक्सौल से खुलने वाली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी, जिसका दरभंगा में आगमन 06:45 बजे और प्रस्थान 06:55 बजे, बरौनी आगमन 09:20 बजे प्रस्थान 09:40 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, गोंदिया आगमन 09:25 बजे प्रस्थान 09:35 बजे, काज़ीपेट आगमन 16:10 बजे प्रस्थान 16:12 बजे और सिकंदराबाद आगमन मंगलवार 19:00 बजे होगा. रक्सौल से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन 10 मई, 17 मई, 24 मई और 31 मई को कुल 4 ट्रिपों में होगा.

22 बॉगियों की होगी समर स्पेशल ट्रेन

समर स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

Rail
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.