रांची: भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार और एनटीपीसी के अधिकारी राकेश नंदन सहाय के बीच विवाद हुआ था. इस मामले को लेकर राकेश नंदन सहाय द्वारा दायर मामले में सचिव सुनील कुमार की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में जवाब पेश किया गया है. अब मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में मामले पर सुनवाई चल रही है. अदालत ने पूर्व में दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनील कुमार को अदालत में जवाब पेश करने को कहा था, लेकिन सुनील कुमार समय से जवाब पेश नहीं कर सके. जवाब में देरी होने पर अदालत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव को 1,000 रुपये झालसा में जमा करने के बाद जवाब पेश करने का निर्देश दिया था. हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में सचिव की ओर से जवाब पेश किया गया है.
राकेश नंदन सहाय ने 2015 में सुनील कुमार पर लगाया था आरोप
एनटीपीसी के अधिकारी राकेश नंदन सहाय ने वर्ष 2015 में यह आरोप लगाया था कि, सुनील कुमार ने उनके साथ मारपीट की है. सुनील कुमार उस वक्त हजारीबाग के डीसी पद पर थे. दोनों के बीच शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का मामला अदालत पहुंच गया है. राकेश नंदन सहाय ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसी मामले में अदालत ने सुनील कुमार को जवाब पेश करने का निर्देश दिया था. उनकी ओर से जवाब पेश कर दी गई है अब मामले पर सुनवाई 23 मार्च को होगी.