रांची: कोरोना के कहर के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. राजधानी रांची में दिन प्रतिदिन खराब हो रहे हालात को देखते हुए बाजार से लेकर राज्य सचिवालय में लोगों ने सेल्फ लॉकडाउन लगा दिया है. राज्य सरकार के ओर से लॉकडाउन नहीं लगाने के बाद अब कोरोना से बचने के लिए लोग सेल्फ लॉकडाउन की ओर बढने लगे हैं.
इसे भी पढे़ं: रांची विवि में 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 7 की मौत, सभी परीक्षाएं स्थगित
राज्य सचिवालय में रहा सन्नाटा
राज्य सचिवालय में कार्यरत कर्मियों में तेजी से फैल रहे कोरोना के कारण सोमवार से सचिवालयकर्मी 23 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. सचिवालय सेवा संघ के बैनर तले इन कर्मियों ने सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग की थी, जिससे कोरोना का चेन तोड़ा जा सके. इधर सेल्फ लॉकडाउन पर गए सचिवालयकर्मियों के कारण राज्य सरकार के अधिकांश विभागों में कुर्सियां खाली रहीं. आवश्यक कार्यवश सचिवालय पहुंचे कुछ कर्मी भी कोरोना को लेकर डरे सहमे दिखे. इधर झारखंड राज्य अराजपत्रित संघ ने भी सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग की है, जिससे कोरोना का चेन तोड़ा जा सके.
बाजार में दिखा सेल्फ लॉकडाउन
रांची में तेजी से फैल रहे कोरोना के कारण बाजारों में आम दिनों के अपेक्षा काफी कम भीड़ दिखी. कई स्थानों पर सेल्फ लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद है. अलबर्ट एक्का चौक स्थित शाश्त्री मार्केट पूरी तरह बंद रहा. अटल वेंडर मार्केट के भी दुकानदारों ने कोरोना चेन तोड़ने के लिए सेल्फ लॉकडाउन लगा रखा है, जिसके कारण दुकानें बंद रही और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सन्नाटा पसरा रहा.
इसे भी पढे़ं: JPSC ने की 7वीं से लेकर 10वीं की परीक्षा स्थगित, समय अनुसार अगली तिथि होगी निर्धारित
कहां-कहां लगा है सेल्फ लॉकडाउन
रांची के चर्च रोड की दुकानें भी 19 से 24 अप्रैल तक रहेंगी. लालजी हिरजी रोड में भी दुकानें अनिश्चितकालीन के लिए बंद. जे-जे रोड में भी हुआ सेल्फ लॉकडाउन वूल हाउस भी हुआ बंद. अटल भेंडर मार्केट में 19 से 26 अप्रैल तक सेल्फ लॉकडाउन. शास्त्री मार्केट में भी लगा लॉकडाउन. रंगरेज गली की भी कई दुकानें हुई बंद.
झारखंड सरकार की पहल
झारखंड में सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया है. हालांकि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान को बंद करने के अलावा सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है.