रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly winter session) के तीसरे दिन 8,533.89 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हो गया. जब वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव वाद-विवाद पर सरकार की ओर से जवाब देने के लिए खड़े हुए तो मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार अपने वित्तीय प्रबंधन से अतिरिक्त राशि की व्यवस्था करेगी. इसका राजकोष पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: दो दिन में दो घंटे भी नहीं चला सदन, तीसरे दिन भी हंगामा
वित्त मंत्री ने अनुपूरक बजट लाने की वजह भी बताई. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीबों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. इसके लिए 2,737 करोड़ का उपबंध किया गया है. इसके अलावा साबित्री बाई फुले योजना, आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में हुए इजाफे, बिजली आपूर्ति के बकाये भुगतान के लिए राशि की जरूरत है. उन्होंने विभागवार राशि का ब्यौरा दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि प्री-मैट्रिक छात्रवृति के लिए 250 करोड़ और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए 205 करोड़ का उपबंध किया गया है.
अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद के दौरान बजट की जरूरत पर चर्चा से ज्यादा अन्य राजनीतिक मुद्दों पर जमकर खींचतान हुई. भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने हाई कोर्ट में नियोजन नीति रद्द होने का मामला उठाया. उन्होंने पूछा कि अब सरकार किस नीति को तहत नियोजन देगी. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को सदन में खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि खतियान आधारित स्थानीय नीति कोर्ट में रद्द हो जाएगी लेकिन, जैसे ही ईडी का नोटिस आया तो उन्हें 1932 याद आ गया. सरकार की मंशा ठीक होती तो उस विधेयक पर चर्चा होती. सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया.
वहीं, झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि नियोजन नीति को रद्द कराने में बाहरियों ने साजिश रची. सीपी सिंह ने कहा कि अभी तक मूल बजट की 40 प्रतिशत राशि भी खर्च नहीं हुई है. उन्होंने ग्रीन कार्ड होल्डर को चार माह से राशन नहीं मिलने का मामला उठाया. प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए 100 यूनिट मुफ्त बिजली का प्रावधान किया है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में मीटर नहीं लगने के कारण इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. वाद विवाद में नेहा शिल्पी तिर्की और अमित यादव ने भी अपना पक्ष रखा. जवाब में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि वह जानते है कि खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी होती है. दूसरी तरफ इसको लेकर कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने गढ़वा, रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह समेत अन्य जिलों में हुई कार्रवाई का जिक्र किया. वित्त मंत्री ने कहा कि हरा कार्ड पर अनाज नहीं मिल रहा है. यह बिल्कुल सही बात है. इसकी वजह यह है कि एफसीआई से अपने दर पर चावल मांगा गया था. अब टेंडर करके अलग से चावल खरीदा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्डधारियों को उनके हिस्से का बकाया चावल भी मुहैया कराया जाएगा.
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही दिनभर चलती रही. हंगामा के बाबजूद सदन में सभी विधायी कार्य निपटाने में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो सफल रहे. इन सबके बीच भोजनावकाश के बाद सदन में अनुपूरक बजट पास किया गया. स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही पिछली दो दिनों की अपेक्षा आज अच्छे ढंग से चलाने पर खुशी जताई है. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए स्पीकर ने कहा की उम्मीद करते हैं कि सदन की कार्यवाही ऐसे ही आगे भी चलता रहेगी. इधर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने अनुपूरक बजट पास होने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह विधायी प्रावधान है और वार्षिक बजट के अलावा यदि कोई वित्तीय आवश्यकता होती है तो सरकार सप्लीमेंट्री बजट सदन में लाती है. इसी के तहत यह लाया गया है. विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर रामेश्वर उरांव ने जवाब देते हुए कहा कि यह हर सरकार में परंपरा रही है इसलिए इस पर सवाल उठाना उचित नहीं है.