रांची: जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित 2019-20 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला जा रहा है. झारखंड की टीम ने फर्स्ट इनिंग के पहले दिन के मैच में 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाया था. दूसरे दिन के मैच में झारखंड की टीम 84 ओवर में 259 रन ही बना पाई. सर्वाधिक रन झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी ने बनाया है.
ये भी देखें- झारखंड के सीएम हाउस से जुड़े हैं कई मिथक, क्या सीएम हेमंत सोरेन इस बार शिफ्ट करेंगे वहां?
सौरभ तिवारी ने झारखंड के खाते में 81 रन जोड़े हैं. वहीं, अपनी पहली इनिंग में 3 विकेट खोकर 36 ओवर में 135 रन जम्मू-कश्मीर की टीम ने बनाई है. अभी और 2 दिनों का खेल होना बाकी है. पहले दिन की मैच खराब मौसम के कारण थोड़ी प्रभावित हुई थी, लेकिन फिलहाल मौसम ठीक है और संभावना जताई जा रही है कि बिना रुकावट के यह मैच संपन्न होगा.