रांचीः तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह बुंडू एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होने के साथ ही तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. एसडीओ बुंडू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि सारी व्यवस्थाएं की गई है. जो भी कमियां हैं, उसे पूरा करने के लिए निरीक्षण लगातार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रांचीः बुलेट पर भारी दिख रहा बैलेट, हत्याकांड से अब नहीं लोगों में डर
एसडीओ ने कहा कि शुक्रवार रात को भी निरीक्षण किया गया था और जो भी कमियां थी उसे पूरा करने के निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिससे किसी भी तरह की समस्या मतदाताओं को न हो. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बूथों में जिस तरह से मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है, उससे वोट का प्रतिशत जरूर बढ़ेगा.