रांची. राजधानी में एसडीओ लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में हिंदपीढ़ी इलाके का निरीक्षण किया गया. सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट जोन में सर्वे के दौरान 26 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए थे. कुछ सैंपल के रिजल्ट के इंतजार के बाद ही हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट जोन को छोटा करने की प्रक्रिया होगी. इनमें से 19 के सैंपल निगेटिव आ गए हैं. जबकि 7 लोगों के सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है.
उनके रिजल्ट आने के बाद ही कंटेनमेंट जोन छोटा करने पर जिला प्रशासन निर्णय लेगी. उन्होंने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक-दो दिनों में कंटेनमेंट जोन छोटा करने का काम किया जाएगा. इसके तहत लगभग 3500 घर हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट एरिया से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट एरिया में अब कोरोना संक्रमित सिर्फ एक ही मरीज है. जो 19 मई को पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि सर्वे के दौरान 26 लोग सिंप्टोमेटिक पाए गए थे, जिनके सैंपल लिए गए थे. इसमें 19 का सैंपल निगेटिव आया है, जबकि 7 के सैंपल के रिजल्ट का इंतजार है.