ETV Bharat / state

करण जौहर की फिल्म जुगयुग जियो की कहानी चोरी के मामले पर अदालत में सुनवाई, 21 जून को कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग - Ranchi news

रांची सिविल कोर्ट में करण जौहर की फिल्म जुगयुग जियो की स्क्रीनिंग (Screening of film Jugjugg Jeeyo in Ranchi Civil Court) होगी. फिल्म 24 जून को रिलीज होगी, उससे पहले 21 जून को कोर्ट के समक्ष इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी. शनिवार को अदालत में कहानी चोरी के मामले पर सुनवाई हुई.

Screening of Karan Johar film Jugjugg Jeeyo to be held in Ranchi Civil Court regarding story theft
रांची सिविल कोर्ट
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 3:17 PM IST

रांचीः हिंदी फिल्म जगत के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर पर फिल्म जुगजुग जियो (film Jugjugg Jeeyo) की कहानी चोरी करने को लेकर रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के कमर्शियल अदालत में कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट याचिका पर सुनवाई हुई. शनिवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह निर्देश दिया है कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग पहले कोर्ट के समक्ष की जाएगी, इसके लिए अदालत ने 21 जून की तारीख निर्धारित की है. अदालत में सुनवाई के दौरान करण जौहर की ओर से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा. वहीं प्रार्थी की ओर से कुमार वैभव ने अदालत में पक्ष रखा.

इसे भी पढ़ें- करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो पर लग सकती है रोक, रांची की कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब


रांची सिविल कोर्ट के विशेष वाणिज्य कोर्ट के जज एमसी झा के अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के दौरान ने अदालत को बताया कि हिंदी फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने रांची के विशाल सिंह की कहानी चोरी कर फिल्म जुगजुग जियो बनाई है. फिल्म का ट्रेलर 22 मई को जब रिलीज किया गया तो उन्हें पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी है. जिसे चोरी कर ली गई है. विशाल सिंह ने यह कहानी उन्हें पहले भेजी था लेकिन उन्होंने इसे वापस कर दिया था और अब चुपके से उसी कहानी पर फिल्म बना ली गयी.


विशाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी कहानी जिसका नाम बन्नी रानी है जो पहले करण जौहर को भेजी थी. करण जौहर ने उनकी कहानी और स्क्रिप्ट को पढ़कर लौटा दिया था. इस कहानी के बारे में उन्होंने कहा था कि यह उनके काम की नहीं है. विशाल का कहना है कि उन्हें लगा कि उनकी कहानी को जगह नहीं मिली. लेकिन करण जौहर की नई फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे देखने के बाद यह पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी को चुरा लिया गया है. उसके बाद उन्होंने रांची सिविल कोर्ट में धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 (Copuright Act 1957) का उल्लंघन और उनकी बिना जानकारी के उनकी कहानी चोरी कर फिल्म बनाने को लेकर याचिका दायर की.

रांचीः हिंदी फिल्म जगत के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर पर फिल्म जुगजुग जियो (film Jugjugg Jeeyo) की कहानी चोरी करने को लेकर रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के कमर्शियल अदालत में कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट याचिका पर सुनवाई हुई. शनिवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह निर्देश दिया है कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग पहले कोर्ट के समक्ष की जाएगी, इसके लिए अदालत ने 21 जून की तारीख निर्धारित की है. अदालत में सुनवाई के दौरान करण जौहर की ओर से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा. वहीं प्रार्थी की ओर से कुमार वैभव ने अदालत में पक्ष रखा.

इसे भी पढ़ें- करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो पर लग सकती है रोक, रांची की कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब


रांची सिविल कोर्ट के विशेष वाणिज्य कोर्ट के जज एमसी झा के अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के दौरान ने अदालत को बताया कि हिंदी फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने रांची के विशाल सिंह की कहानी चोरी कर फिल्म जुगजुग जियो बनाई है. फिल्म का ट्रेलर 22 मई को जब रिलीज किया गया तो उन्हें पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी है. जिसे चोरी कर ली गई है. विशाल सिंह ने यह कहानी उन्हें पहले भेजी था लेकिन उन्होंने इसे वापस कर दिया था और अब चुपके से उसी कहानी पर फिल्म बना ली गयी.


विशाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी कहानी जिसका नाम बन्नी रानी है जो पहले करण जौहर को भेजी थी. करण जौहर ने उनकी कहानी और स्क्रिप्ट को पढ़कर लौटा दिया था. इस कहानी के बारे में उन्होंने कहा था कि यह उनके काम की नहीं है. विशाल का कहना है कि उन्हें लगा कि उनकी कहानी को जगह नहीं मिली. लेकिन करण जौहर की नई फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे देखने के बाद यह पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी को चुरा लिया गया है. उसके बाद उन्होंने रांची सिविल कोर्ट में धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 (Copuright Act 1957) का उल्लंघन और उनकी बिना जानकारी के उनकी कहानी चोरी कर फिल्म बनाने को लेकर याचिका दायर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.