रांचीः एक बार फिर शिक्षा विभाग की ओर से संकेत दिया गया है कि राज्य में फिलहाल 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खुलेंगे. राज्य में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग से राय लेने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने स्पष्ट कहा है कि फिलहाल झारखंड में 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खोले जाएंगे.
राज्य में नहीं खुलेंगे स्कूल
झारखंड में कोरोना संक्रमण अभी भी चरम पर है. रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए फिलहाल राज्य में स्कूल नहीं खोले जाएंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से कहा गया है कि 15 अक्टूबर से राज्य के स्कूल नहीं खुलेंगे. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक स्कूल खुलने की संभावना कम है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लगातार इस दिशा में निगरानी रखी जा रही है और संबंधित पदाधिकारियों के साथ चर्चाएं भी हो रही है.
इसे भी पढ़ें- RIMS की डॉक्टर ने जन्मदिन पर किया नेत्रदान, स्निग्धा की आंखों से दो लोग देख सकेंगे दुनिया
स्कूल खुलने के आसार कम
राज्य परियोजना परिषद के निदेशक शैलेश कुमार ने कहा है कि 15 अक्टूबर से राज्य में स्कूल खुलने के आसार कम है. स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया था, जिस पर सीएम के अलावा संबंधित विभाग के सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारियों ने अंतिम सहमति नहीं दी है.
सीएम को लेना है अंतिम निर्णय
शिक्षा विभाग लगातार परामर्श के लिए खोले गए अन्य राज्यों की स्थिति और स्कूल संचालन की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है. उन राज्यों में विद्यार्थी स्कूल आ रहे हैं कि नहीं स्कूल पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, अभिभावक क्या चाहते हैं. इन तमाम बिंदुओं पर फीडबैक लिया जा रहा है. तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अंतिम निर्णय सीएम और शिक्षा विभाग को ही लेना है.