रांची: राज्य सरकार की ओर से 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के कक्षा संचालन की अनुमति के बाद आज (2 अगस्त 2021) से सीनियर बच्चों के स्कूल को खोला गया. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्य के अधिकतर स्कूलों में 9 अगस्त से विद्यार्थी पहुंचेंगे. लेकिन दो अगस्त से ही रांची के कुछ स्कूलों में चहल पहल देखी गई.
ये भी पढ़ें- 2 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, असमंजस में अभिभावक
कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुला स्कूल
सोमवार यानी आज से स्कूलों में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति 100 फीसदी कर दी कर दी गई है. इसके अलावे सभी स्कूलों में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. सरकार की अनुमति के बाद पहले से ही कुछ स्कूल तैयारी कर रहे थे. कुछ स्कूलों में आज भी कुछ विद्यार्थी अभिभावकों की अनुमति लेकर पहुंचे. हालांकि सरकार की तरफ से सिर्फ शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को ही स्कूल आने की अनुमति दी गई थी. सीनियर बच्चों की पढ़ाई 9 अगस्त से सभी स्कूलों में शुरू होगी.
स्कूलों में शुरू होगा नामांकन
एक आंकड़े के मुताबिक राज्य में लगभग 2 हजार 286 सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन दोबारा शुरू हो रहा है. वहीं निजी स्कूल प्रबंधक इस मामले को लेकर अभिभावकों की राय एक बार फिर ले रहे हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद सरकारी प्लस टू और विभिन्न स्कूलों में नामांकन का दौर भी शुरू होगा. इसी के मद्देनजर अगर स्कूल खुले रहेंगे तो विद्यार्थियों की परेशानियां कम होंगी.
4 महीने बाद खुला स्कूल
बता दें कि राज्य में 4 महीने बाद फिर से स्कूलों में कक्षा का संचालन शुरू होगा. पिछले साल मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए दिसंबर में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल ओपन किया गया था. लेकिन कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले को देखते अप्रैल 2021 में विद्यालयों को फिर से बंद कर दिया गया था. अब सरकार ने एक बार फिर विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए सीनियर बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है.