रांची: पूरे झारखंड में कड़ाके की ठंड है और इस ठंड की वजह से आम जनजीवन हलकान और परेशान है. वहीं, स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालयों को 2 जनवरी 2020 से 6 जनवरी 2020 तक बंद रखने के निर्देश जारी किए है.
ये भी देखें- Happy New Year 2020 : विदेशों में ऐसे मनाया जा रहा है जश्न
वहीं, सभी कोटि के माध्यमिक प्लस टू उच्च विद्यालयों के कक्षाओं का संचालन 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक करने का आदेश दिया गया है. इससे संबंधित निर्देश सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यालय निरीक्षक और सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भेज दिया गया है.