रांची: झारखंड में इन दिनों कड़ाके की पड़ रही ठंड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार ने राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में पठन-पाठन के समय में बदलाव किया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव को कुमुद सहाय के द्वारा जारी पत्र के अनुसार 19 जनवरी से 25 जनवरी तक राज्य के विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है. वर्ग केजी से वर्ग 5 तक की कक्षाएं पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक संचालित होंगी. वर्ग 6 से वर्ग 12 तक की कक्षाएं पूर्ववत पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 तक संचालित होंगी. विभागीय आदेश के अनुसार मध्यान्न भोजन सरकारी विद्यालयों में पूर्ववत चालू रहेगा.
मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में अजय राय ने मौसम विभाग के द्वारा जताई गई संभावना से अवगत कराते हुए कहा है कि ठंड एवं बारिश की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है जिसके कारण कई बच्चे अभी से बीमार पड़ने लगे हैं. अचानक बदले मौसम की वजह से बच्चों के साथ-साथ आम लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. इसी तरह से अन्य जिलों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में स्कूलों को बंद करना ही उचित होगा.
ये भी पढ़ें- शीतलहर का कहर, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी